logo-image

DU Cut Off 2019: DU के कॉलेजों ने जारी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट, यहां करें चेक

DU Second Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कॉलेजों ने बुधवार को दूसरी कट ऑफ जारी कर दी है.

Updated on: 03 Jul 2019, 07:15 PM

नई दिल्ली:

DU Second Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कॉलेजों ने बुधवार को दूसरी कट ऑफ जारी कर दी है. कॉलेजों ने अपनी वेबसाइट पर कट ऑफ लिस्ट अपलोड कर दी है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं और इसके बाद जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को मिला मार्टिन लांगमैन का साथ, मीडिया को ये जवाब

दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज ने दूसरी कट ऑफ जारी की है. केशव महाविद्यालय में बीकॉम कोर्स में प्रवेश के लिए 96 फीसदी तक कट ऑफ गई है, वहीं बीए साइकोलॉजी की कट ऑफ 96.5 प्रतिशत गई है. रामानुजन कॉलेज (Ramanajun College) ने भी अपनी कट ऑफ जारी की है. यहां सबसे ज्यादा 94.5 फीसदी कट ऑफ बीकॉम (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए गई है.

यह भी पढ़ेंः अंबाती रायडू के संन्‍यास पर BCCI पर बरसे गौतम गंभीर, कही ये बातें..

आपको बता दें कि दूसरी कट ऑफ के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया 4 से 6 जुलाई तक चलेगी. स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स कॉलेज लेकर जाने होंगे. डीयू तीसरी कट ऑफ 9 जुलाई को जारी करेगा. बता दें कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 3 लाख 67 हजार 895 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

विद्यार्थी DU Second Cut Off 2019 यहां करें चेक

  • Satyawati College (Evening) Cut Off
  • PGDAV College Cut Off
  • Bhagini Nivedita College Cut Off 2019
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies
  • Shri Ram College of Commerce
  • Keshav Mahavidyalaya DU Cut Off
  • Ramanajun College Cut Off
  • Gargi College

एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स लाएं साथ

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • कक्षा 10वीं का सर्ट‍िफिकेट/मार्कशीट की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, जन्‍मतिथि के लिए
  • कक्षा 12वीं के परिणाम की मार्क्स शीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी.

उम्‍मीदवारों के लिए यदि लागू हो तो एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी/ केएम/ सीडब्ल्यू प्रमाण सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी.
यदि लागू हो तो आय प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति प्रमाण पत्र.
यदि लागू हो तो एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट (एस) की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी.