logo-image

DU Admission 2019: जानिए कब जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की 8वीं Cut Off List

पिछले मंगलवार 6 अगस्त को डीयू ने सातवीं कट ऑफ जारी की थी.

Updated on: 13 Aug 2019, 12:08 PM

highlights

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की आठवीं कट ऑफ लिस्ट आ सकती है आज. 
  • इस तरह से चेक करें आठवीं कट ऑफ लिस्ट.
  • पिछले मंगलवार 6 अगस्त को डीयू ने सातवीं कट ऑफ जारी की थी.

नई दिल्ली:

DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) आज अडरग्रेजुएट कोर्सेस (Under Graduate Courses) में एडमिशन के लिए 8वीं कट ऑफ लिस्ट (8th Cut off list) जारी कर सकता है. एडमिशन कमेटी के प्रमुख राजीव गुप्‍ता (Rajeev Gupta) ने इस बारे में मीडिया को ये जानकारी दी है. पिछले मंगलवार 6 अगस्त को डीयू ने सातवीं कट ऑफ जारी की थी.

जिसके बाद डीयू कॉलेजों में खाली रह गई सीटों पर एडमिशन के लिए आठवीं कट ऑफ जारी की जाएगी. हालांकि राजीव गुप्‍ता ने यह भी कहा कि फिलहाल खाली सीटों की संख्‍या का डेटा तैयार नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने Students के लिए खोला अपना खजाना, ऐसे मिलेगा योजनाओं का लाभ

ऐसे चेक करें डीयू की लिस्ट में अपना नाम (How to check DU 8th Cut off list)
Step 1-दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें.
Step 2-होम पेज पर ‘Eighth cut-off list’ के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3-क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
Step 4-डीयू 8वीं कट ऑफ लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
Step 5-कट ऑफ लिस्ट को डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए खास: इस तरह से लिखें 15 अगस्त के प्रोग्राम लिए अपनी Speech

Direct Link to check DU 8th Cut off list (When released)

दिल्ली यूनिवर्सिटी की 8वीं कट ऑफ जारी होने के बाद स्टूडेंट्स दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कट ऑफ लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 8वीं कट ऑफ लिस्ट के आधआर पर एडमिशन प्रॉसेस 14 अगस्त से शुरू हो जाएगा.