logo-image

KVS Admission 2019-20: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज है last date, इस लिंक से भरें फार्म

इच्छुक पैरेंट्स केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Updated on: 19 Mar 2019, 10:36 AM

नई दिल्ली:

KVS admission 2019-20: केंद्रीय विद्यालय संगठन के कक्षा 1 के एडमिशन फार्म भरने की आज लास्ट डेट है. इच्छुक पैरेंट्स केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kvsrohyd.org  पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  केंद्रीय विद्यालय सेलेक्टेड कैंडिडेट के प्रोविजनल एडमिशन की पहली लिस्ट 26 मार्च जबकि दूसरी और तीसरी लिस्ट 9 अप्रैल और 23 अप्रैल को आएगा. पहली लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पर्याप्त रजिस्ट्रेशन न आने की दशा में KVS रजिस्ट्रेशन के डेट को आगे बढ़ा सकता है. जिसका नोटिफिकेशन 30 मार्च को आएगा.

यह भी पढ़ें: Success Story: 2018 UP Board 10th टॉपर अंजली की तरह ऐसे आपने किया है प्रिपेयर तो आप भी बन जाएंगे टॉपर

फार्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक - Click Here

KVS admission 2019-20: इस तरह से करें अप्लाई

Step 1: KVS रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kvsrohyd.org पर विजिट करें.

Step 2: होमपेज पर online registration for admission के लिंक पर क्लिक करें.


Step 3: आपके सामने एक पॉप अप मैसेज आएगा उसे OK करें.


Step 4: आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.


Step 5: new registration पर क्लिक कर फार्म भर दें.

एजुकेशन से रिलेेटेड और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें -Click Here