logo-image

Today History, 27 जून: आज ही के दिन लगा था दुनिया का पहला ATM, जानें आज के दिन का इतिहास

इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा.

Updated on: 27 Jun 2019, 06:31 AM

New Delhi:

इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.


1693 : लंदन में महिलाओं की पहली पत्रिका लेडीज मरकरी का प्रकाशन शुरू था.

1838 : बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ था, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय ही राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता हैं.

1867 : बैंक ऑफ कैलिफार्निया का संचालन शुरू.

1893 : पंजाब के महाराज रणजीत सिंह का निधन. महाराज रणजीत सिख साम्राज्‍य के संस्‍थापक थे.

1914 : अमेरिका ने इथियोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किए गए.

1940 : रोमानिया पर सोवियत सेना ने हमला किया.

1957 : ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने 25 वर्ष के रिसर्च के आधार पर एक रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि धूम्रपान के कारण फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा रहता है.

1964 : भारत के प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरू का संग्रहालय तीन मूर्ति भवन को बनाया गया.

1967 : विश्व का पहला एटीएम लंदन के एनफील्ड में स्थापित किया गया.

1967 : भारत में निर्मित प्रथम यात्री विमान HS 748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया.

1991 : युगोस्लाविया की सेना ने स्लोवेनिया पर हमला किया था. इस देश को मात्र स्वतंत्र हुए 48 घंटे ही हुए थे. इसी अवधि के भीतर इस छोटे से देश पर हमला कर दिया गया.

2002 : जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत हुआ.

2003 : समलैंगिकता पर अमेरिका में प्रतिबंध रद्द हुआ.

2005 : ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया.

2008 : बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया.

2008 : भारत- पाकिस्तान ने ईरानी गैस पाइप लाइन परियोजना को शुरू करने के लिए आ रही बाधाओें को दूर किया.

2008 : 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व थलसेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन हुआ.