logo-image

जानिए किर्गिस्तान के बारे में कुछ रोचक तथ्य, जान कर हो जाएंगे हैरान, पीएम मोदी गए थे यहां SCO सम्मेलन में

किर्गिस्तान का बार्डर उत्तर में कजाकिस्तान, पूर्व में चीन, दक्षिण-पश्चिम में तजाकिस्तान से और पश्चिम में उज्बेकिस्तान से मिलती है.

Updated on: 16 Jun 2019, 07:15 AM

highlights

  • किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हो रहा SCO समिट.
  • किर्गिस्तान के लोग चाय बहुत पसंद करते हैं.
  • किर्गिस्तान में दुनिया की सबसे बड़ी और ऊंची झील 'Issyk-Kul' स्थित है.

नई दिल्ली:

SCO Summit in Kyrgyzstan: किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में शंघाई सहयोग संगठन Shanghai Cooperation Organisation (SCO) के सम्मेलन में पीएम मोदी (PM Modi) शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि वो 13 और 14 जून को संगठन के सदस्य देशों के प्रमुख परिषद की बैठक में शामिल होंगे. कयास लगाए जा रहे थे कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात हो सकती है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने इस कयास को खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान के बीच कोई बैठक नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में कोई भी चीज पाकिस्तान के साथ नहीं हो सकता है.

तो आइये जानते हैं किर्गिस्तान के बारे में कुछ रोचक जानकारी.

किर्गिस्तान के बारे में-

  • Kyrgyzstan Central Asia का एक पहाड़ी और Landlocked Country यानि जमींदाल देश है.
  • किर्गिस्तान का बार्डर उत्तर में कजाकिस्तान, पूर्व में चीन, दक्षिण-पश्चिम में तजाकिस्तान से और पश्चिम में उज्बेकिस्तान से मिलती है.
  • इस देश की राजधानी बिश्केक है. Bishkek City को पुराने सोवियत गणराज्यो में सबसे हरित शहर यानि Green City में से एक माना जाता है. कुछ लोग तो यहाँ तक कहते हैं कि Bishkek City, World में सबसे ज्यादा हरा- भरा है. आप जिधर भी देखोगे यहाँ आपको हरियाली ही दिखाई पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 13 और 14 जून को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में होंगे शामिल

  • किर्गिस्तान कुल 1.99,951 वर्ग किलोमीटर के साथ बस पुर्तगाल के आकार से दोगुना बड़ा है. लेकिन पॉपुलेशन की दृष्टि से 61,24,945 की आबादी के साथ यह पुर्तगाल से आधी ही है.
  • किर्गिस्तान की ऑफिशियल लैंग्वेज kyrgyz और Russian है. जबकि यहां कि ऑफिशियल करेंसी " Kyrgyzstan's Som" है.
  • किर्गिस्तान की संस्कृति में लोग हाथ मिलाकर अभिवादन करना ज्यादा पसंद करते हैं.
  • किर्गिस्तान के लोग स्वच्छता को बहुत ज्यादा ही महत्त्व देते हैं. किसी भी घर में प्रवेश करने के पहले लोग अपने चप्पल जूते घर के बाहर ही उतार देते हैं.
  • किर्गिस्तान अपने बड़े अखरोट के लिए भी जाना जाता है. यहां के प्राकृतिक अखरोट काफी बड़े आकार के होते हैं.
  • किर्गिस्तान में दुनिया की सबसे बड़ी और ऊंची झील 'Issyk-Kul' है.
  • यहां पर यह Pear Of Tien-Shan यानि Tien-Shan का मोती के नाम से लोकप्रिय है. यह नाम यहाँ की Kyrgyz Language से लिया गया है, जिसका मतलब है " गर्म झील " अपने इसी नाम के अनुसार यह Hot Lake कड़ाके की सर्दी में भी कभी नहीं जमती.

यह भी पढ़ें: SCO सम्मेलन में जाने के लिए पाक के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे PM, आज इस लंबे रास्ते से जाएंगे

  • किर्गिस्तान में चाय सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. चाय के बाद पारंपरिक ब्रेड खाना बिलकुल नहीं भूलते. यहां चाय को कप में नहीं बल्कि छोटे कटोरे में पिया जाता है.
  • इसके अलावा भी किर्गिस्तान मे शराब काफी सस्ती मिलती है जिसके वजह से यहां के लोग शराब काफी मात्रा में पीते हैं.
  • Kyrgyzstan में लोग घोड़ी का दूध बहुत पसंद करते हैं, घोड़ी के दूध से बनाया जाने वाला पेय पदार्थ " Kumis" यहां का National Drink है.
  • Kyrgyz उस समूह में से एक थे जिन्होंने चीन की सीमाओं पर छापा मारा था, इसी वजह से चीन की महान दीवार के निर्माण की आवश्यकता महसूस हुई थी.