logo-image

DUSU Election Live Updates : शुरुआती रुझानों में ABVP सभी चारों सीटों पर आगे

एक दिन पहले गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ था. डीयू के मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक, जबकि इवनिंग कॉलेजों में 3 बजे दोपहर से शाम को 7:30 बजे तक वोट डाले गए.

Updated on: 13 Sep 2019, 11:52 AM

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (Delhi University Student Union Election 2019) की मतगणना में शुरुआती दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बढ़त बना ली है. शुरुआती रुझानों में चारों सीटों पर एबीवीपी आगे है. डिस्प्ले में खराबी के चलते कुछ देर के लिए मतगणना रोक दी गई थी. हालांकि कुछ ही देर के बाद वोटों की गुनती दोबारा शुरू हो गई है. नतीजे 12 बजे आएंगे.

एक दिन पहले गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ था. डीयू के मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक, जबकि इवनिंग कॉलेजों में 3 बजे दोपहर से शाम को 7:30 बजे तक वोट डाले गए. वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हुई. मतदान के लिए 52 केंद्र बनाए गए थे.

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में सभी 4 सीटों पर आगे.