logo-image

GATE Exam Date 2020: आईआईटी दिल्ली ने जारी किया GATE 2020 का Exam Schedule

GATE Exam Date 2020: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनिएरिंग (GATE 2020) की परीक्षा 1 फरवरी, 2 फरवरी, 8 फरवरी और 9 फरवरी को होगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर, 2019 से शुरू होगी.

Updated on: 11 Jul 2019, 11:31 AM

highlights

  • GATE 2020 परीक्षा 1 फरवरी, 2 फरवरी, 8 फरवरी और 9 फरवरी को होगी
  • परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर, 2019 से शुरू होगी
  • गेट परीक्षा में आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 सितंबर 2019 रखी गई है

नई दिल्ली:

GATE Exam Date 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनिएरिंग (GATE 2020) की एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा 1 फरवरी, 2 फरवरी, 8 फरवरी और 9 फरवरी को होगी. छात्र ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा की फाइनल Answer key जारी, ऐसे करें एक क्लिक पर डाउनलोड

3 सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर, 2019 से शुरू होगी. गेट परीक्षा में आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 सितंबर 2019 रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की बढ़ी हुई तारीख का अंतिम दिन 1 अक्टूबर 2019 है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी का 3rd Cut Off 2019 जारी, इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट देखें

वहीं अगर कोई छात्र परीक्षा का शहर बदलना चाहता है तो फीस भुगतान के बाद 15 नवंबर 2019 तक ऐसा कर सकता है. उसके बाद एग्जाम सेंटर में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. 3 जनवरी 2020 को एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 है.

2 सत्र में होगी परीक्षा
यह परीक्षा 2 सत्र में आयोजित होगी. पहला सत्र सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.30 बजे तक होगा. दूसरा सत्र 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा.

यह भी पढ़ें: स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में सरकार, बदल जाएगा 50 साल पुराना सिस्टम

आवेदन के लिए शुल्क
SC/ST/PwD आवेदक के लिए 24 सितंबर से पहले आवेदन की फीस 750 रुपये रखी गई है, जबकि 24 सितंबर के बाद 1,250 रुपये भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग को 24 सितंबर से पहले 1,500 रुपये फीस जमा करनी होगी, जबकि 24 सितंबर के बाद 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा.