logo-image

UPTET 2020 Result: यूपी टीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

UPTET यानी कि Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Updated on: 07 Feb 2020, 10:22 AM

highlights

  • Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
  • लिम्स की परीक्षा में करीब दो लाख 94 हजार 635 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
  • इन स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

नई दिल्‍ली:

UPTET यानी कि Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. प्राथमिक स्तर यानी कि प्रीलिम्स की परीक्षा में करीब दो लाख 94 हजार 635 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 60 हजार 68 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण. यूपी टीईटी परीक्षा में प्राथमिक स्तर का रिजल्ट 29.74% रहा और उच्च प्राथमिक स्तर का रिजल्ट 11.46 फीसदी रहा. 8 जनवरी को 1986 परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक स्तर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं जबकि 1063 परीक्षा केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हुई थी. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर कल से अभ्यर्थी देख सकते हैं रिजल्ट. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : चीन में अब तक 24000 से अधिक लोगों की मौत! चीनी कंपनी का डेटा लीक

UPTET Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

Step 1. ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर जाएं

Step 2. यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

Step 3. अब आपके सामने सेलेक्टड उम्मीदवारों की लिस्ट देने लगेगी.

Step 4. इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें.

यह भी पढ़ें: बोडो समझौते की खुशी में लाखों दीयों से जगमगाया कोकराझार, आज असम जाएंगे PM Modi

इम्तिहान के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने उत्तरकुंजी 14 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड करके 17 जनवरी तक आपत्तियां मांगी थी. दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 64 प्रश्नों पर आपत्तियां हुई थी, विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराने के बाद संशोधित उत्तरकुंजी 31 जनवरी को जारी हुई.

इसमें प्राथमिक में दो सवालों के दो-दो विकल्प माने गए और उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में एक प्रश्न डिलीट कर दिया गया था. हालांकि अभी कुछ प्रश्नों के जवाब पर विवाद है और अभ्यर्थी उसे कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं.