logo-image

TS ICET Result 2019: MBA और MCA कोर्सेस के लिए कल डिक्लेयर होगा रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

टीएस आईसीईटी का एग्जाम 23 मई और 24 मई को आयोजित किया गया था.

Updated on: 14 Jun 2019, 06:47 PM

highlights

  • TS ICET 2019 अब कल यानी 14 जून को डिक्लेयर होगा.
  • टीएस आईसीईटी का एग्जाम 23 मई और 24 मई को आयोजित किया गया था.
  • आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर टीएस आईसीईटी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली:

TS ICET 2019: काकतीय विश्वविद्यालय, (Kakatiya University, Warangal) तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से वारंगल इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) के रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. विश्वविद्यालय परीक्षा की फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट डिक्लेयर होना था लेकिन अब यह रिजल्ट कल यानी 14 जून 2019 को डिक्लेयर किया जाएगा. टीएस आईसीईटी का एग्जाम 23 मई और 24 मई को आयोजित किया गया था. यह एग्जाम तेलंगाना राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों और उनके संबद्ध कॉलेजों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर टीएस आईसीईटी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए किर्गिस्तान के बारे में कुछ रोचक तथ्य, जान कर हो जाएंगे हैरान, यहां पहुंच रहे हैं आज पीएम मोदी

ऐसे चेक करें रिजल्ट (How to check TS ICET Result 2019)
Step-1- ऑफिशियल वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर विजिट करें.
Step-2- होमपेज पर TS ICET Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Board 11th Result 2019 Declared: झारखंड बोर्ड 11वीं वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

Step-3- आपको एक नये पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
Step-4- अपना TS ICET 2019 Rgistration Number और DOB डालें.

Kakatiya University, Warangal तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन हैदराबाद TS ICET 2019 द्वारा तेलंगाना के सभी युनिवर्सिटीज में MBA और MCA कोर्सेस में 2019-20 में एडमिशन दिया जाता है.