logo-image

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019 Declared @ rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट में पास स्टूडेंट्स को सीएम ने दी बधाई

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019@ rajresults.nic.in, Live Updates: राजस्थान बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2019, newsstate.com पर पूरी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

Updated on: 04 Jun 2019, 05:27 AM

नई दिल्ली:

Live Updates Rajasthan Board Result 2019, Rajasthan Board 10th result 2019, rbse 10th result 2019, rbse 10th result 2019, rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड या राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर 10वीं (Rajasthan Board Class 10th result 2019) का रिजल्ट 3 जून 2019 को घोषित हुआ. इस बार 10वीं में कुल 79.45 % बच्चे पास हुए है. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के साथ प्रवेशिका परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया गया. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 14 मार्च - से 27 मार्च तक आयोजित की थी. RBSE Class 10th Result 2019 में इस बार लगभग 11 लाख बच्चे रजिस्टर्ड हुए थे.

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किया. परिणामों की घोषणा के दौरान बोर्ड चैयरमेन नथमल डिडेल, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, उपनिदेशक जनसंपर्क राजेन्द्र गुप्ता, एफओ आनंद आशुतोष सहित कई लोग मौजूद रहे.

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019@rajresults.nic.in, Live Updates

Scroll down to check to check latest updates of rbse 10th results 2019

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

RBSE Rajasthan Board Result 2019 Declared, check your full marksheet on this link-- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट (सब्जेक्ट वाइज) पूरी मार्कशीट यहां करें चेक- Click Here

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

Rajasthan Board ने इस बार दसवीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले 8 दिन पहले जारी किया है. पिछले साल 10वीं का परिणाम 11 जून को घोषित किया गया था.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

RBSE 10th Result 2019

RBSE 10th Result 2019: बस एक क्लिक में यहां से चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और देखें सब्जेक्ट वाइज पूरी मार्कशीट- Click Here

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

सीएम ने छात्रों को दी बधाई

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं में पास परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई.



calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 79.85% स्टूडेंट्स pass हुए हैं.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

राजस्थान Praveshika Pariksha और Madhyamik Vocational परीक्षाओं के परिणाम भी राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए गए थे साथ ही RBSE 10 वीं के परिणाम 2019 और कुल 61.01% छात्रों ने व्यावसायिक परीक्षा पास की थी.


यहां लड़के लड़कियों को पछाड़ते हैं. जबकि लड़कों ने 61.52% उत्तीर्ण किया, वहीं 60.55% लड़कियों ने BSER 10 वीं का परिणाम 2019 - मध्यमिक वोकेशनल की परीक्षा पास की.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

RBSE Merit List

RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड की मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी. 

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

Rajasthan Praveshika Pariksha: राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 61.01 फीसदी रहा.

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019 Declared @ rajresults.nic.in, Live Updates: राजस्थान बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, राजस्थान बोर्ड 10वीं में इस बार 80.35 फीसदी लड़कियां पास जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 79.45 फीसदी रहा.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस लिंक से करें चेक- Click Here

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा-2019 का परिणाम आज घोषित किया गया, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को बोर्ड कार्यालय में शाम 4 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया. परीक्षा में कुल 10 लाख 88 हजार 241 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इसके साथ ही प्रवेशिका और माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया . 

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

RBSE 10th Result 2019: इस बार भी राजस्थान बोर्ड 10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया परिणाम

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ, बस एक क्लिक में यहां चेक करें अपना रिजल्टृ- Click Here

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019 Declared @ rajresults.nic.in, Live Updates: राजस्थान बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट घोषित

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरु, न्यूज स्टेट पर सबसे पहले चेक करें अपना रिजल्ट- Click Here


 

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं का पूरी मार्कशीट- यहां से करें चेक- Click Here

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 कुछ ही देर में होगा घोषित, इस लिंक पर चेक करें अपना रिजल्ट- Click Here

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने में 30 मिनट से भी कम समय बचा है. 

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित किया जाएगा. सबसे सही और तेज अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. 

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

12वीं का जारी हो चुका है परिणाम

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं. छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा. कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा. साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा. वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा. 

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

RBSE 10th Result 2019: बस कुछ ही देर में राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोेषित किया जाएगा.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

 RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बस एक घंटे में होगा घोषित.


 

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

RBSE 12th Result 2019

राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं. छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा. कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा. साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा. 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

जानें कैसा होगा इस बार राजस्थान बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड दसवीं का रिजल्ट इस बार होगा ऐसा- Click Here

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

RBSE 10th Result 2018: Last Year Statistics


Total Number of Students


10,58,018


Total Number of Students Passed


8,44,909


Pass Percentage of Boys


79.79%


Pass Percentage of Girls


79.95%


Overall Pass Percentage


79.86%

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

आपको अपना रिजल्ट आसानी से देखने के लिए पहले से अपना Roll Number और Application Number तैयार रखना होगा.

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

आरबीएसई (RBSE) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान १०थ  परिणाम २०१९ (Rajasthan 10th result 2019) का ऐलान आज शाम 4 बजे राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) द्वारा किया जाएगा.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 के साथ ये राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका व व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा. 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की सबसे सही और स्टीक जानकारी के लिए बने रहिए News State के साथ. 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019@Live Updates: राजस्थान बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2019 Shortly, यहां होगी पूरी मार्कशीट.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

Rajasthan Board Class 10th Result 2019 Time and Date

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 3 जून 2019 को शाम 4 बजे बोर्ड के द्वारा घोषित किया जाएगा. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद इसी पेज पर राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और पूरी मार्कशीट चेक की जा सकेगी- Click Here


 

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

Rajasthan Board Results 2019: राजस्थान बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद इस फील्ड में बना सकते हैं बेहतरीन Career- Click Here to know more

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, राजस्थान (बीएसईआर) 10वीं प्रवेशिका परीक्षा (संस्कृत शिक्षा) भी आयोजित करता है. राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के साथ ही 10वीं प्रवेशिक परीक्षा का भी परिणाम घोषित होगा.

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019@ rajresults.nic.in, Live Updates

Click Here to check Rajasthan Board Class 10th Result 2019 Full marksheet

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019: राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने पर, यहां चेक करें रिजल्ट- Click Here

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शाम 4:00 बजे बोर्ड कार्यालय से परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान बोर्ड प्रशासक व निदेशक नथमल डिडेल ओर बोर्ड सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद रहेगी.


 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 पूरी मार्कशीट इस लिंक पर करें चेक- Click Here

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

Rajasthan Board 10th Result 2019 के बाद ये हो सकता है बेहतरीन करियर ऑप्शन- Click Here

calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

Rajasthan Board 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ ही बोर्ड प्रवेशिका व व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा. 

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट समय से पहले भी हो सकता है जारी, सबसे पहले अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए newsstate.com के साथ.

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

12वीं का जारी हो चुका है परिणाम
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं. छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा. कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा. साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा. वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा.

calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

BSER Results 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की सबसे तेज अपडेट के लिए बने रहिए News State के साथ.

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Rajasthan Board Result 2019)
Step 1. Rajasthan Board का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज https://www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें. राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इसी पेज पर अपना रोल नंबर डालकर चेक करें.


Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.


Step 3. आपके स्क्रीन पर Rajasthan Board का रिजल्ट पेज होगा.


Step 4. Rajasthan Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.


Step 5. View Result पर क्लिक करें.


Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

BSER Results 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.

calenderIcon 06:35 (IST)
shareIcon

RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित, रिजल्ट से जुड़े सारे अपडेट्स के लिए इस पेज पर बनें रहें.