logo-image

MPBSE MP Board 10th 12th Results 2019 Declared Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का Pass Percentage 61.32

MPBSE MP Board Results 2019 Declared Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट newsstate.com पर सबसे पहले चेक किया जा सकता है.

Updated on: 15 May 2019, 12:00 AM

नई दिल्ली:

Declared ! मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 Live Updates : MPBSE 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education-MPBSE) निकालता है. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षाएं 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई. बोर्ड परीक्षा दोपहर 09.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ली गई.

MPBSE MP Board Results 2019 Live Updates

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019 के लेटेस्ट अपडेट पढ़ने के लिए Scroll Down करें.

 

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

MP CM Kamalnath Congratulated toppers of class 10th and 12th MPBSE Exams





calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट आज 11 बजे घोषित किया है. मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वी का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: प्राची जैन , टॉपर


क़ोमेर्स में पूरे मध्य प्रदेश में 7th rank



 

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

MP Board Class 10th 12th results 2019: अगर आप मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं में फेल हुए हैं तो पढ़ें ये खबर- Click Here

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से चेक करें अपना रिजल्ट- Click Here

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

MP Board 12th Toppers List : 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: शासकीय स्कूल का रिज़ल्ट प्राइवट स्कूल से बेहतर


शासकीय स्कूल का रिज़ल्ट :- 74.38%


Private school :- 69.55%

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट, यहां करें चेक-Click Here

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

MP Board 10th 12th Result 2019: घोषित हो चुके हैं. परिणाम अब उपलब्ध कराए गए लिंक पर उपलब्ध हैं. कुल मिलाकर MP बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 76.31% लड़कियों ने पास किया है. 12 वीं पास लड़कों के लिए प्रतिशत 68.94% है. एमपी बोर्ड 12 वीं में कुल मिलाकर 72.37% उत्तीर्ण हुए हैं.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वी का रिजल्ट 61.32 फीसदी.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

MP Board 10th 12th Result 2019 घोषित हो चुके हैं. परिणाम अब उपलब्ध कराए गए लिंक पर उपलब्ध हैं. कुल मिलाकर MP बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 76.31% लड़कियों ने पास किया है. 12 वीं पास लड़कों के लिए प्रतिशत 68.94% है. एमपी बोर्ड 12 वीं में कुल मिलाकर 72.37% उत्तीर्ण हुए हैं.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

 MP Board Results 2019 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का Pass Percentage 61.32 रहा.

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2019 को घोषित कर दिया गया है. धृष्ट सनोदिया ने एमपी बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2019 में 479 अंकों के साथ टॉप किया है. दोनों 10 वीं 12 वीं के परिणाम अब एमपी बोर्ड 12 वीं वोकेशनल के परिणाम के साथ उपलब्ध हैं. गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने एमपी बोर्ड 10 वीं में 500 में से 499 अंकों के साथ टॉप किया है. अब दिए गए लिंक पर देखें.

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

newsstate.com के पास आप अपनी पूरी मार्क शीट देेख सकते हैं. 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड में 61.82 फीसदी बच्चे हुए पास

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

MP Board 10th 12th results 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड में इस साल करीब 8 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें अपनी पूरी मार्कशीट - click here

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक- Click Here

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: Declared

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड बस 15 मिनट में होगा घोषित


 

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: 11:00 बजे 10वीं और 12वीं के छात्र देख सकेंगे अपना रिजल्ट, newsstate.com पर आपकी पूरी मार्कशीट अवेलेबल होगी. 

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

MP Board 10th results 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां करें चेक- Click Here

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

Steps to check MP Board Results 2019


#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- www.newsstate.com/board-results
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर MP Board का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.



#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.



#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और view results के बटन पर क्लिक करें.


#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक


 


calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट कुछ ही देर में होगा घोषित.

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

MP Board Results 2019: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम, टीटी नगर मॉडल स्कूल में होगा घोषित

calenderIcon 05:29 (IST)
shareIcon

Madhya Pradesh Board 10th-12th results 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. न्यूज स्टेट पर सबसे पहले देखें अपनी मार्कशीट.

calenderIcon 00:02 (IST)
shareIcon

MPBSE 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस साल 2 मार्च से 2 अप्रैल तक ली गई थीं. 

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

MPBSE 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 1 मार्च से 27 मार्च तक ली गई थीं. 

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019: 2017 का पासिंग परसेंटेज 52.11 था. इस साल 50.71 परसेंट लड़कियां और 51.02 परसेंट लड़कियां पास हुई थीं.

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019: 2016 का पासिंग परसेंटेज 53.87 था. इस साल 56.33 परसेंट लड़कियां और 51.78 परसेंट लड़कियां पास हुई थीं. 

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019: 2015 का पासिंग परसेंटेज 49.79 था. इस साल 47.56 परसेंट लड़कियां और 48 परसेंट लड़कियां पास हुई थीं. 

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019: 2015 का पासिंग परसेंटेज 49.79 था. इस साल 47.56 परसेंट लड़कियां और 48 परसेंट लड़कियां पास हुई थीं

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019: 2014 का पासिंग परसेंटेज 47.74 था. इस साल 47.89 परसेंट लड़कियां और 47.85 परसेंट लड़कियां पास हुई थीं

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019: 2013 का पासिंग परसेंटेज 51.59 था. इस साल 50 परसेंट लड़कियां और 52 परसेंट लड़कियां पास हुई थीं. 

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार कल खत्म हो जाएगा. कल MPBSE या मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करेगा.