logo-image

Jharkhand Board 12th Result 2019 Declared: झारखंड बोर्ड 12वीं वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

12वीं वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किया गया है.

Updated on: 13 Jun 2019, 08:22 AM

highlights

  • झारखंड बोर्ड 12वीं वोकेशनल रिजल्ट घोषित
  • इन वेबसाइट पर करें चेक
  • झारखंड बोर्ड से जुड़ी सभी जानकारी

नई दिल्ली:

Jharkhand Board/ झारखंड बोर्ड 12th Results 2019: JAC 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 12वीं वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट (JAC 12th Vocational Result 2019) घोषित हो चुका है.

12वीं वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किया गया है. 12वीं वोकेशनल रिजल्ट (JAC Result) इन वेबसाइट्स पर आसानी से देखा जा सकता है.

बता दें कि हाल ही में कई बड़े बोर्ड ने अपने रिजल्ट डिक्लेयर किए हैं जिनमें यूपी बोर्ड (UP board results 2019), सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Results 2019), सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board Results), हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE Result 2019) शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

झारखंड 12वीं बोर्ड पिछले साल का एनालिसिस (Jharkhand Board Last Year Analysis)

Science

Commerce

Arts

Total Candidates

93781

40,925

1, 84, 022

Candidates  Passed

92405

40,244

1,32,178

Pass Percentage

48.34 %

67.49 %

72.62%

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी. JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा. उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है. शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है.