logo-image

GSEB: गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का कंपार्टमेंट रिजल्ट हुआ जारी, यहां पढ़े पूरी Detail

गुजरात बोर्ड बारहवीं परीक्षा का परिणाम 09 मई 2019 को घोषित किया गया था. गुजरात बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की थीं.

Updated on: 30 Jul 2019, 08:08 AM

highlights

  • गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी हो चुका है.
  • कंपार्टमेंट रिजल्ट छात्र अपने स्कूल से जाकर चेक कर पाएंगे.
  • गुजरात बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की थीं.

नई दिल्ली:

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board-GESB HSC) ने साइंस की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट ऑफलाइन मोड (Science compartment result in offline mode) में जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट क्लेक्ट कर सकते हैं.

बता दें कि गुजरात बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 11 जुलाई, 2019 से 14 जुलाई, 2019 तक आयोजित की गई थी. छात्र अपने रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जा सकते हैं. हालांकि कंपार्टमेंट रिजल्ट छात्रों के स्कूलों में ही चेक हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: इस यूनिवर्सिटी में जल्द पढ़ाया जाएगा 'Triple Talaq', मदरसों के कोर्स में भी हो सकता है शामिल

गुजरात बोर्ड बारहवीं परीक्षा का परिणाम 09 मई 2019 को घोषित किया गया था. गुजरात बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की थीं. इसमें 71.90 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 1 लाख 47 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था.
जबकि पिछले साल गुजरात बोर्डने 10 मई को साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया था. इसके अलावा, पिछले वर्ष विज्ञान स्ट्रीम में एचएससी परीक्षा के लिए लगभग 1.35 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। जबकि मैथ्स ग्रुप में 55 हजार से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि 76 हजार से अधिक छात्र जीव विज्ञान ग्रुप में उपस्थित हुए थे।

यह भी पढ़ें: Google ने समाज सुधारक डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी के 133वें जयंती पर dedicate किया खास doodle

गुजरात बोर्ड के बारे में (About Gujarat Board)
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है. यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है.

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है.