नई दिल्ली:
Declared! Gujarat Board 10th SSC Result 2019, www.gseb.org: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 21 मई 2019 को घोषित होगा. GSEB 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) निकालता है.
गुजरात बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने पर, यहां चेक करें अपना रिजल्ट-
परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 28 मई 2018 को घोषित किया गया था. इस बार भी गुजरात बोर्ड (SSC) 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम हफ्ते में घोषित किया जाएगा. हालाकि अभी रिजल्ट की डेट का अनाउंसमेंट होना बाकी है. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें. इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात प्रदेश 10वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना
पड़े.
यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन
गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
राज्य – गुजरात
परीक्षा का नाम – गुजरात 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 7 मार्च से 19 मार्च
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 21 May 2019
ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check GSEB SSC Results)
यह भी पढ़ें: JKBOSE 10th Results 2019: जम्मू कश्मीर डिवीजन का 10वीं Bi-Annual का रिजल्ट घोषित
गुजरात बोर्ड 10 th (SSC Exams) परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.
Step Wise Guide To check Results
Step 1. गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.gseb.org/ पर विजिट करें.
Step 2. एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.
गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Gujarat Board 10th Result Analysis)
गुजरात बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए GSEB रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.
Year Number of Appeared Students Pass Percentage
Year |
Number of Appeared Students |
Pass Percentage |
2018 |
3.35 lakh |
55.55% |
2017 |
5,05,651 |
56.82% |
2016 |
4,90,645 |
54.56% |
2015 |
4,01,234 |
56.76% |
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के बारे में (About GSEB)
गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है. यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है.
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है.
RELATED TAG: Gseb Board Results 2019 Toppers, Gseb Ssc Result By Name, Gseb Result 2019, Gujarat Lok Sabha Chunav Results 2019, Gujarat Assembly Election Results 2019, Gujarat General Election Results, Www Gseb Org Result, Gujarat Board 10th Result, Gujarat Board Ssc R,