logo-image

Check Here Goa Board 12th Results 2019: GBSHSE 12वीं HSSC 2019 का रिजल्ट घोषित, 89.59% छात्र हुए पास

Goa Board 12th HSSC Result 2019 नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.

Updated on: 30 Apr 2019, 03:08 PM

नई दिल्ली:

Goa Board HSSC Results 2019, Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education Results (GBSHSE)  गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस साल गोवा बोर्ड का रिजल्ट 89.59 % रहा. इस साल गोवा बोर्ड 12th या  HSSC की परीक्षाएं 28 फरवरी से 26 मार्च तक चलीं थीं.  इस बार परीक्षा में करीब 17,829  छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें 15, 616  छात्र पास हुए हैं. वहीं 2,210 छात्र फेल हुए हैं.

Goa Board 12th HSSC Result Direct Link गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन के रिजल्ट के लिए यहां करें क्लिकClick Here

इस साल 12वीं गोवा बोर्ड के परिणाम लोकसभा चुनाव की वजह से जल्दी जारी किए गए हैं. पिछले साल यह परिणाम 10 मई को जारी हुए थे. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) द्वारा आयोजित गोवा बोर्ड HSSC परीक्षा के लिए उपस्थित 17829 में से कुल 15616 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. 

गोवा 12वीं बोर्ड 2019 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates of Goa Board Result 2019 Class 12th)

State: गोवा (Goa)

Exam Name: गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल Goa HSSC (12th) Board Exam (High School) 

Exam Date28th February- 26 march 

Exam Result Date: 30 April 2019

बता दें कि गोवा बोर्ड की परीक्षाओं के समय ही गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का देहांत हो गया था जिसकी वजह से गोवा बोर्ड ने कई परीक्षाएं टाल दी थीं. 

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) के बारे में

वर्ष 1975 में स्थापित, गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) सरकार को शिक्षा नीतियों पर सलाह देने, संबद्ध स्कूलों में शिक्षा नीतियों के कार्यान्वयन और माध्यमिक और उच्चतर वार्षिक परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन आयोजित करने जैसी कई जिम्मेदारियां देता है.