logo-image

UGC NET Admit Card 2019: यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

एनटीए देश भर में यूजीसी नेट 2019 की परीक्षा का आयोजन 20 जून से करा रही है जो कि 20 से 28 जून तक आयोजित कराई जाएगी.

Updated on: 28 May 2019, 12:20 PM

नई दिल्ली:

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी (UGC NET) नेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थी और छात्र-छात्राएं एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि इस परीक्षा का संचालन और आयोजन एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से होता है. एनटीए (NTA) देश भर में यूजीसी (UGC) नेट 2019 की परीक्षा का आयोजन 20 जून से करा रही है जो कि 20 से 28 जून तक आयोजित कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

UGC NET Admit Card 2019 इन स्टेप्स से करें यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड

Step 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.ac.in पर जाएं.
Step 2: वेबसाइट पर दिए गए Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अब रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍मतिथि टाइप कर के लॉग इन करें.
Step 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
Step 5: अब आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

परीक्षा के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा. दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. इसका आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा.