logo-image

JEE Main 2020 परीक्षा के लिए Registration शुरू, यहां से करें अप्लाई

B.Tech/ B. Arch/ B. E. पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Updated on: 18 Sep 2019, 04:11 PM

highlights

  • JEE Main Exam 2020 का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन.
  • साथ ही फोटो करेक्शन का भी लिंक एक्टिव किया जा चुका है.
  • JEE Main Exam 2020 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है.

नई दिल्ली:

JEE Main 2020 Application Begins: National Teseting Agency या एनटीए की ओर से JEE Main 2020 (जेईई मेन परीक्षा 2020) के लिए आवेदन 3 सितंबर से शुरू हो गया है और 30 सितंबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख है. इसी के साथ अगर आपके द्वारा अपलोड की गयी Photos में कोई कमी रह गयी है या गलती हो गयी है तो सुधार प्रक्रिया (Correction Process) भी शुरू हो चुकी है. जबकि Form में किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो यह सुविधा 11 अक्टूबर से17 अक्टूबर के बीच उपलब्ध कराई जाएगी.NTA की website पर जाकर आप photos में correction कर सकते हैं.

B.Tech/ B. Arch/ B. E. पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. आपको बता दें कि यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल के महीनें में आयोजित की जाती है. जाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन नेशनल लेवल की परीक्षा है जो कि प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाती है- जनवरी और अप्रैल. कक्षा 12 पास अभ्यर्थियों के लिए जेईई परीक्षा बीटेक, बीई, बीआर्क, बी प्लान कोर्स में एडमिशन के लिए करवाई जाती है. अभी जनवरी के परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए है.
जबकि अप्रैल सेशन के लिए आवेदन 7 फरवरी 2020 से 7 मार्च 2020 से शुरू होंगे. आवेदन पत्र में सभी विवरण को ध्यान से भरें.आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर दिए गए साइज़ में ही अपलोड करें.
ऐसे करें अप्लाई (Steps to Apply for JEE Main 2020 Exam)
Step-1- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
Step-2- दिए गए अनुदेशों को ध्यान से पढ़ें.
Step-3- अब ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें.
Step-4- सभी विवरण को ध्यान से भरें.
Step-5- अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
Step-6- आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा करें.
Step-7- आवेदन पत्र पूरी तरह से भरने के बाद confirmation page का प्रिंटआउट अवश्य ले लें.

शैक्षणिक योग्यता

  • कक्षा 12वीं में उम्मीदवार को 75% अंक प्राप्त होने चाहिए.
  • एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 65% अंक प्राप्त होने चाहिए.
  • बीई, बीटेक कोर्स के लिए फिजिक्स और मैथेमेटिक्स सबजेक्ट होना चाहिए और टेक्निकल वोकेशनल सबजेक्ट केमेस्ट्री, बॉयोटेक्नोलॉजी, बायोलॉजी में से कोई एक होना चाहिए.
  • बीआर्क, बी प्लान कोर्स के लिए मैथेमेटिक्स सबजेक्ट होना चाहिए.

अधिक जानकारी यहां प्राप्‍त करें 

आवेदन शुल्क
जेईई मेन पेपर 1 या 2 के लिए के जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 650/- रु. और एससी, एसटी, पीडबल्यूडी, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवारों को 325/- रु. जमा करने होंगे.
जेईई मेन पेपर 1 और 2 दोनों के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 1300/- रु. और एससी, एसटी, पीडबल्यूडी, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवारों को 650/- रु. जमा करने होंगे.