logo-image

CBSE इस डेट को जारी कर सकता है CTET 2019 परीक्षा का Answer sheet

CBSE CTET Exam एक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है. पहला एग्जाम जुलाई जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है. सीटेट की परीक्षा में हर वर्ष देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं.

Updated on: 14 Dec 2019, 08:37 AM

highlights

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की CTET 2019 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.
  • सीबीएसई जल्द ही इस परीक्षा का आंसर शीट जारी कर सकता है.
  •  ओएमआर शीट और सीटीईटी आसंर की को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की CTET 2019 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. सीबीएसई जल्द ही इस परीक्षा का आंसर शीट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच सीटीईटी परीक्षा की आंसर शीट जारी कर सकती है. बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 8 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओएमआर शीट और सीटीईटी आसंर की को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में लगभग 3,000 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी और इस बार करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा आयोजन में हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि सीबीएसई सीटैट परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2019 थी जबकि परीक्षा की फीस 23 सितंबर तक भरी गई थी.

यह भी पढ़ें: निर्भया कांड : दोषियों को फंदे पर लटकाने के लिए तिहाड़ जेल में 'फांसी-घर' तैयार, मुजरिमों पर पाबंदियां बढ़ीं!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CBSE CTET Exam एक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है. पहला एग्जाम जुलाई जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है. सीटेट की परीक्षा में हर वर्ष देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं.
सीबीएसई की तरफ से CTET Paper-1 उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, जबकि सीटेट पेपर-2 एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 5 से 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं. सीबीएसई सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक वैलिड रहता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर लगी भयंकर आग, 21 Fire Tenders मौके पर मौजूद

अगर इन 9 वर्षों में कोई भी अभ्यर्थी नौकरी नहीं पात है तो उसे दोबार सीटेट का एग्जाम देना पड़ेगा. इस वर्ष यानी कि सीटेट दिसंबर एग्जाम की बात करें तो सीटेट दिसंबर एग्जाम कुल 110 परीक्षा केंद्रों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.