logo-image

उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट (UBSE 10th-12th Board Result 2020) ubse.uk.gov.in

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of Secondary Education-UBSE) उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करता है. UBSE बोर्ड रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा.

Updated on: 27 Mar 2020, 06:59 PM

नई दिल्ली:

Uttarakhand Board 10th Results 2020: Click Here to Check
Uttarakhand Board 12th Results 2020: Click Here to Check

Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2020, UBSE Class 10th, Intermediate Result 2020, ubse.uk.gov.in: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education-UBSE) उत्तराखंड बोर्ड या उत्तराखंड बोर्ड रामनगर, 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित करता है. UBSE 2020 का एक्जाम शेड्यूल या परीक्षा की तिथियां अभी तक नहीं जारी किया गया है.2019 की उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई हैं. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इसी आधार पर कहा जा सकता है, उत्तराखंड बोर्ड मार्च 2020 की परीक्षाएं भी मार्च के ही महीने मे आयोजित की जाएंगी. 

उत्तराखंड बोर्ड ने 2019 की दसवीं और बारहवीं (Class Xth and Intermediate) के रिजल्ट 30 मई 2019 को घोषित किया था. उम्मीद की जा सकती है कि 2020 में भी 30 मई के आस-पास ही बोर्ड अपने रिजल्ट्स घोषित कर देगा. 

2019 के उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsnationtv.com की 2020 उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना उत्तराखंड बोर्ड दसवीं का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे. आपको बता दें कि आप दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के परिेणाम इसी पेज पर देख पाएंगे. 

UBSE 10th Board Latest Updates

  • लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम जनवरी में जारी करेगा. 

उत्तराखंड 10वीं, 12वीं बोर्ड 2020 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates of Uttrakhand Board Result 2020 Class 10, Intermediate)

State

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date (2020)*

Uttarakhand

Uttarakhand 10th Board Exam

Yet To Declare Exam Schedule

       ----

Uttarakhand 12th Board Exam

Yet To Declare Exam Schedule

       ----

 

State: उत्तराखंड (Uttrakhand)
Exam Name: उत्तराखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल (UK 10th Board Exam-High School) 
Exam Date: Yet To Declare Exam Schedule

Exam Result Date: 30 May 2020 (Tentative)

State: उत्तराखंड (Uttrakhand)
Exam Name: उत्तराखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट (UK 12th Board Exam-Intermediate) 
Exam Date: Yet To Declare Exam Schedule

Exam Result Date: 30 May 2020 (Tentative)

कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check UK Board examination result 2020)


उत्तराखंड बोर्ड या उत्तराखंड बोर्ड रामनगर, 10वीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं उत्तराखंड बोर्ड (10वीं-12वीं) रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UK का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (UK Board 10th result analysis)

  • इस बार (2019) 10वीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन 30 मई 2019 को घोषित किया गया.
  • इस बार UK Board 10th की परीक्षा में कुल 76.43% छात्र पास हुए. 
  • इस बार हाईस्कूल में कुल 1,49,950 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
  • उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 82.47% लड़कियां  और 70.60% लड़के पास हुए हैं.
  • 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने टॉप किया है. जबकि ऋषिकेश के अर्पित दूसरे स्थान पर रहे.
  • Uttarakhand Board 10th Results 2019: उत्तराखंड बोर्ड में अनीता सकलानी, SVMIC Dehradun स्कूल से हैं. अनीता सकलानी ने 10वीं की परीक्षा में 99% marks हासिल किए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स लिस्ट

  • First: ANANTA SAKLANI- 495 (99%)
  • Second: ARPIT BARTHWAL- 493 (98.60%)
  • Third: SURBHI GAHTORI- 492 (98.40%)
  • Fourth: SAURABH BARTHWAL- 490 (98%), KIRAN CHAND- 490 (98%), HARISH SINGH-490 (98%)
  • Fifth: REKHA KUMARI- 488 (97.60%)

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (UK Board 10th result analysis)

  • इस बार (2019) उत्तराखंड बोर्ड 12वीं इंटरमीडिेएट परीक्षा में 80.13% छात्र पास हुए.
  • 2019, 12वीं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 1,24,867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
  • उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में Satakshi Tiwari ने Top किया था.
  • Satakshi Tiwari ने Class 12 में Top किया उनका पासिंग परसेंटेज 98% रहा. उन्होंने कुल 490 नंबर्स स्कोर किए.
  • Uttrakhand board 12 results: Satakshi Tiwari, SDMIC Chinyalisaur, Uttarkashi, स्कूल की स्टूडेंट हैं.
  • इंटरमीडिएट में 100 बच्चों ने टॉप 25 की मेरिट सूची में जगह बनाई है.
  • करीब 6000 शिक्षकों ने 30 परीक्षा केद्रों पर कॉपियों की मुल्यांकन किया है.

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की Toppers List

  • First: SHATAKSHI TIWARI- 495 (99%)
  • Second: SAKSHAM- 489 (97.8%)
  • Third: HARISH SINGH BOHRA-484 (96.8%)
  • Fourth: ASHISH PUNDIR-481 (96.2%)
  • Fifth: SHEETAL-479 (95.8%)

उत्तराखंड बोर्ड के बारे में (About UBSE)
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 2001 में हुई थी. यह राज्य में माध्यमिक स्तर की शिक्षा की निगरानी करता है. उत्तराखंड बोर्ड की स्थापना से पहले बोर्ड परीक्षा का संचालन उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद कराता था. जिसको 2008 में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन कर दिया गया. करीब 10000 से अधिक स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. हर साल 3 लाख से अधिक विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उपस्थित होते हैं.