logo-image

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020, RBSE 10th Results 2020, Rajasthan Board Results, rajresults.nic.in

2019 के राजस्थान बोर्ड 10th High School, 12th Intermediate के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 राजस्थान बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना RBSE Board Class 10th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

Updated on: 28 Jul 2020, 04:49 PM

नई दिल्ली:

RBSE 10th result 2020: Click Here to check

BSER RBSE, Ajmer Board, राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020, RBSE 10th Result 2020, Rajasthan Board Results, rajresults.nic.in, Board Result 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) निकालता है. RBSE को ही BSER बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान के नाम से भी जाना जाता है.

पिछले साल (2019) में राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 10वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 27 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. जबकि 10वीं के परिणाम 03 जून 2019 को जारी किया गया था.

उम्मीद है कि इस बार भी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं फरवरी से 14 मार्च से 27 मार्च 2020 में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

2019 के राजस्थान बोर्ड 10th High School, 12th Intermediate के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsnationtv.com की 2020 राजस्थान बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना RBSE Board Class 10th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

RBSE BSER 10th Result 2020 Details

State 

Exam Name

Exam Date (Expected)

           Result (Tentative)

Rajasthan

Rajasthan 10th Board Exam

14th March-27th March

  03 June 2020 (Tentative)

Rajasthan 12th Board Exam

7th March-2nd April

  22 May 2020 (Tentative)

Rajasthan 12th Arts Result

7th March-2nd April

  22 May 2020 (Tentative)

Rajasthan Board 12th Science

7th March-2nd April

  22 May 2020 (Tentative)

Rajasthan Board 12th Commerce Result

7th March-2nd April

  22 May 2020 (Tentative)

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of RBSE Board Board)
राज्य – राजस्थान बोर्ड (RBSE BSER)
परीक्षा का नाम – राजस्थान बोर्ड 10वीं (High School or Class 10th) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 03 जून 2020 (tentative)

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to check RBSE BSER Board Examination result 2020)
राजस्थान बोर्ड 10वीं (High School) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

Summary of RBSE 10th Result 2019

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा-2019 का परिणाम 3 June 2019 को शाम 4 बजे घोषित किया.
  • इस बार 10वीं में कुल 79.45 % बच्चे पास हुए है. इस बार राजस्थान 10वीं में कुल 11 लाख 22 हजार 495 छात्र पंजीकृत हुए थे जिनमें से 10 लाख 98 हजार 132 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी.
  • लड़कियों ने इस बार भी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बाजी मारी है.
  • लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 80.35 रहा जबकि 79.45 परसेंट लड़के पास हुए.
  • इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं की मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी. 
  • राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के साथ प्रवेशिका परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया गया. 
  • राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा में कुल 61.01 फीसदी बच्चे पास हुए. 
  • राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा में 6,924परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमे से 6758 ने परीक्षा दी थी. 
  • राजस्थान बोर्ड 10वीं में सफल छात्रों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई.
  • राजस्थान बोर्ड ने इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा 8 दिन पहले जारी किया है. पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 11 जून को घोषित किया गया था. 
  • राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किया. परिणामों की घोषणा के दौरान बोर्ड चैयरमेन नथमल डिडेल, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, उपनिदेशक जनसंपर्क राजेन्द्र गुप्ता, एफओ आनंद आशुतोष सहित कई लोग मौजूद थे.

BSER 10th Result 2018: Statistics year 2018

RBSE 10th Result 2018: Last Year Statistics

Total Number of Students- 10,58,018

Total Number of Students Passed- 8,44,909

Pass Percentage of Boys- 79.79%

Pass Percentage of Girls- 79.95%

Overall Pass Percentage- 79.86%

राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan Board)

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड वर्ष 1957 से अस्तित्व में है और राजस्थान राज्य में एकमात्र नियामक और परीक्षा संचालन निकाय है. हर साल 15 लाख से अधिक उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करते हैं, जिन्हें कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए माना जाता है. 6,000 से अधिक माध्यमिक शिक्षा और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा स्कूल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध हैं.

अपने अधिकार क्षेत्र के तहत बोर्ड माध्यमिक विद्यालय परीक्षा और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करता है. स्कूल स्तर की परीक्षाओं के अलावा, BSER विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा भी आयोजित करता है. बोर्ड संस्कृत और सांस्कृतिक अध्ययन को भी बढ़ावा देता है और 10 + 2 के स्तर पर वरिष्ट उपाध्याय परिषद के रूप में एक अद्वितीय पाठ्यक्रम संरचना है.