logo-image

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021, pseb 10th result, pseb class 10th result, punjab 10th result 2021

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021: पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 5 मई 2021 तक होंगी. परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी और परीक्षार्थी को केंद्र में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा.

Updated on: 19 Feb 2021, 04:20 PM

नई दिल्ली:

PSEB, Punjab Board Class 10th Result 2021 : पंजाब बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा (Punjab Board 10th Board Exam) का आयोजन पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड (Punjab State Education Board-PSEB) करता है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( PSEB ) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर पंजाब बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है. प्राइमरी, मिडिल, मेट्रिक और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. जो स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर डेटशीट देख सकते हैं. पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 5 मई 2021 तक और 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से 27 अप्रैल के बीच होंगी. परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी और परीक्षार्थी को केंद्र में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा.

2019 में पंजाब बोर्ड (Punjab Board) 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से 02 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जबकि 10वीं के परिणाम 08 मई 2019 को जारी किया गया था. उम्मीद है कि इस बार भी पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

Punjab Board 10th SSC Result 2021 Details

     Class Or Exam Name            Exam Date  Result Date (Tentative)
    Punjab Board 10th Exam   09 April to 05 May 2021 ---------
 Punjab Board 12th Intermediate   22 March to 27 April 2021 ---------

 

कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to check Punjab Board Examination result 2021)

सबसे पहले पंजाब बोर्ड (Punjab Board Examination result 2021) की वेबसाइट पर जाएं. वहां बोर्ड परीक्षा रिजल्‍ट पर क्‍लिक करें. अपना रोल नंबर डालें. रिजल्‍ट आपके सामने होगा. रिजल्‍ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें. 

PSEB Class 10th Previous Years Statistic

Year

Overall Pass%

Boys’ Pass %

Girls’ Pass %

2013

85.67

83.45

84.71

2014

88.96

86.75

87.55

2015

91.52

89.69

90.78

2016

94.15

92.34

93.65

2017

97.68

95.54

94.25

2018

59.47

90.25

95.34

 

PSEB, Punjab Board के बारे में
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) वर्ष 1969 से अस्तित्व में है. यह राज्य विधानसभा के विधायी अधिनियम के माध्यम से स्थापित किया गया था. वर्ष 1987 में, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) को स्वायत्त दर्जा देने के लिए पिछले अधिनियम में एक संशोधन पारित किया गया था. बोर्ड पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम पैटर्न को डिजाइन करने के लिए अधिकृत है और संबद्ध स्कूलों में शिक्षा नीतियों को नियंत्रित करता है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर वार्षिक राज्यव्यापी बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है. 2019 की परीक्षा में 5 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. PSEB Class 10th Result और PSEB Class 12 Result जल्द ही घोषित होने की संभावना है.