logo-image

Jharkhand Board 10th Admit Card 2020: बस कुछ ही देर में JAC जारी कर सकता है 10वीं के एडमिट कार्ड

जो भी परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे वे झारखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Updated on: 23 Jan 2020, 04:23 PM

रांची:

Jharkhand Board 10th Admit Card 2020: Jharkhand Academic Council (JAC) झारखंड एकेडमिक काउंसिल गुरुवार को कुछ ही देर में 10वीं क्लास के एडमिट कार्ड (Admit Card 2020) जारी कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो भी परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे वे झारखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE CTET July: सीबीएसई सीटेट परीक्षा के लिए कल से शुरू होगा Registration

बता दें कि ए़डमिट कार्ड परीक्षार्थी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. एडमिट कार्ड सभी स्कूल के प्रधानाचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थियों में बांटा जाएगा. ध्यान रहे कि झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 28 परवरी तक चलेंगी. छात्र एडमिट कार्ड लेना ना भूलें. सभी परीक्षार्थी अपने स्कूल से एडमिट कार्ड अवश्य ले लें. कोई भी छात्र बिना एडमिट कार्ड के बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें- CBSE CTET July: सीबीएसई सीटेट परीक्षा के लिए कल से शुरू होगा Registration

पिछले साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट 16 मई 2019 को जारी किया गया था. पिछले साल लड़कों ने बाजी मारी थी. झारखंड बोर्ड 10वीं या मैट्रिक की परीक्षा में 72.99% छात्र पास हुए थे. चेयरमैन अरविंद सिंह ने बताया था कि कुल 4,41,274 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी. पिछले साल झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थी. दसवीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा सुबह 09.45 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक ली गई थी.


झारखंड बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा मे कुल 68.67% छात्राएं पास हुई थीं. झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में 1 लाख 67,916 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए थे.
झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019 में दसवीं में कुल 70.77 फीसदी छात्र पास हुए थे. 2019 झारखंड बोर्ड में हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा 99.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी थी.