logo-image

BSER, RBSE 12 Revised Date Sheet: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के शेड्यूल में किया बदलाव, जानें क्या है नई डेट

राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च-2020 गुरुवार से शुरू हो रही हैं. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगी.

Updated on: 09 Jan 2020, 11:49 AM

highlights

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड ने 2020 बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम शेड्यूल में बदलाव किया हैं.
  • राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च-2020 गुरुवार से शुरू हो रही हैं.
  • राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगी. 

जयपुर:

RBSE 12th Date Sheet 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE या BSER) ने 12वीं बोर्ड ने 2020 बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम (Rajasthan Board 12th Exam schedule 2020) शेड्यूल में बदलाव किया हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी विषयों के शेड्यूल या कार्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ है बल्कि कुछ ही पेपर के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. जिन पेपर के शेड्यूल में बदलाव किया गया है उनमें केवल गणित (ऐच्छिक) की परीक्षा तारीख में बदलाव हुआ है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने 25 मार्च, 2020 को चेटीचण्ड की छुट्टी घोषित की है. इस वजह से 25 मार्च, 2020 को होने वाली गणित (ऐच्छिक) की परीक्षा, अब 26 मार्च, 2020 को होगी.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल दागने के बाद बोला ईरान- हम इराक की संप्रभुता का सम्मान करते है

बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च-2020 गुरुवार से शुरू हो रही हैं. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 8:45 में शुरू होगी और 11:45 पर समाप्‍त होगी.

बोर्ड ने परीक्षा का नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार यहां चेक कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले चेटीचण्ड की छुट्टी 26 मार्च को थी. लेकिन बाद में इसे 25 मार्च किया गया.
ये है एग्जाम शेड्यूल
5 मार्च 2020- English
7 मार्च 2020- Hindi
11 मार्च 2020- राजनीति विज्ञान/ भूविज्ञान/ कृषि विज्ञान
13 मार्च 2020- समाज शास्त्र/ लेखाशास्त्र/ भौतिक
16 मार्च 2020- शारीरिक शिक्षा

यह भी पढ़ें: बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास हमला, ग्रीन जोन में दागे गए रॉकेट

17 मार्च 2020- इतिहास/ कृषि रसायन विज्ञान/ रसायन विज्ञान
18 मार्च 2020- लोक प्रशासन
19 मार्च 2020- अर्थशास्त्र/ शीघ्र लिपि-हिन्दी/ अंग्रेजी/ कृषि जीव विज्ञान/ जीव विज्ञान
21 मार्च 2020- भूगोल/ व्यवसाय अध्ययन
26 मार्च 2020- गणित,
1 अप्रैल 2020- संस्कृत की परीक्षा का आयोजन होगा.