logo-image

UPTET 2017: एडमिट कार्ड हुआ जारी, वेबसाइट क्रैश, पर घबराएं नहीं ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश में टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड आज यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए है।

Updated on: 06 Oct 2017, 01:23 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड आज यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए है।

हालांकि भारी मात्रा में लॉगइन के चलते वेबसाइट डाउन हो गई। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जल्दी के चलते भारी मात्रा में उम्मीदवारों ने लॉग इन की कोशिश की जिसके बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई। 

प्रवेश पत्र पाने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है क्योंकि इसी दिन यूपीटीईटी की परीक्षा भी है। ऐसे में जल्दबाज़ी या घबराने की ज़रुरत नहीं है परीक्षार्थी आराम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

GATE 2018: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बचा एक दिन, अंतिम तारीख कल

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें -   

1. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाएं और UPTET विकल्प पर क्लिक करें।
2. इसके बाद खुले नए पेज पर एडमिट जारी होने के लिए डाउनलोड लिंक दिखेगा।
3. लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारियां दर्ज करें।
4. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा
5. इसके बाद कार्ड को डाउनलोड कर लें और प्रिंट कमांड दें।

15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के दो भाग होंगे। पहला भाग कक्षा 1 से 5 की शिक्षकों के लिए होगा जबकि दूसरा भाग कक्षा 5 से आठंवी कक्षा के शिक्षकों के लिए होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। 

ख़ास बात यह है कि परीक्षा - 15 अक्टूबर को है जबकि उत्तर कुंजी की तारीख 17 अक्टूबर है वहीं असहमति दर्ज कराने की तारीख 21 अक्टूबर 2017 है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 4: लग्जरी बजट में पड़ोसियों ने घरवालों को हराया

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें