logo-image

UPSC की इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा 2017 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2017 की इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है।

Updated on: 26 Jun 2017, 10:11 AM

नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2017 की इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। रिजल्ट देखने के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉगइन करके देख सकते हैं।

यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा का आयोजन 14 मई को विभिन्न परीक्षा केंन्द्रो पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 440 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।

और पढ़ेंः DU Admission 2017: कॉलेजों ने की कटऑफ में कमी, पहली लिस्ट हुई जारी

ऐसे देखें परीक्षा परिणामः

1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉगइन करें।

2. 'what's new' पर क्लिक करने के बाद लिखित परिणाम: इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2017 पर क्लिक करना होगा।

3. एक पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबरों को वेबसाइट प्रदर्शित करेगा।

4. उस पी़डीएफ फाइल को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के बारे में:

संघ लोक सेवा आयोग भारत की केंद्रीय एजेंसी है जो सिविल सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा, नौसेना अकादमी परीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए अधिकृत है।

और पढ़ेंः CBSE NEET Result 2017 : पंजाब के नवदीप बने टॉपर