logo-image

29 अप्रैल को आ सकते है 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा के नतीजे

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करेगा।

Updated on: 16 Apr 2018, 11:41 PM

लखनऊ:

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करेगा।

खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि आंसर पेपर का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था। नतीजे 29 अप्रैल को को घोषित होंगे। 2017 तक अमूमन यूपी बोर्ड के नतीजे मई के आखिरी हफ्ते में या जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जाता था।

हालांकि नतीजे देरी से आने के कारण अक्सर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने में परेशानी झेलनी पड़ती है।

बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था। इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 63.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें नतीजे

  • यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in/ upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं।
  • इसके अलावा मोबाइल पर SMS के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को UP10<स्पेस> रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड करना होगा। 12वीं के छात्र UP12<स्पेस>रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर मैसेज सेंड करना होगा।

इसे भी पढ़ें: फिजिक्स में 5 और बायोलॉजी में 20% मार्क्स मेडिकल सीट करेगी पक्की