logo-image

RRB Group D Result: इस दिन घोषित किए जाएंगे नतीजे, आज जारी हो जाएगी Answer key, ऐसे करना होगा प्राप्त

परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने में हुई देरी को लेकर अंगराज मोहन ने बताया कि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से ये देरी हुई है.

Updated on: 11 Jan 2019, 08:59 AM

नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड आज 11 जनवरी को ग्रुप डी की आंसर-की (RRB Group D Answer key) जारी कर देगा. ये जानकारी खुद आरआरबी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंगराज मोहन ने दी. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को RRB Group D Answer key जारी कर दिए जाएंगे. तो वहीं परीक्षाओं के नतीजे (RRB Group D Result) 18 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 11 जनवरी 2019: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आज क्या हैं दाम

परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने में हुई देरी को लेकर अंगराज मोहन ने बताया कि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से ये देरी हुई है. रेलवे द्वारा आयोजित की गईं ग्रुप डी की ये परीक्षाएं बीते साल 17 नवंबर को शुरू हुई थीं, जो 17 दिसंबर तक चली. इन परीक्षाओं के लिए देशभर में कुल 400 केंद्र बनाए गए थे. रेलवे द्वारा कराई गई ये परीक्षाएं 62 हजार 907 पदों के लिए थीं, जिनके लिए 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था.

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होगी, जिसमें पास होना भी अनिवार्य है.

ऐसे देखें RRB Group D Answer key-
सबसे पहले आपको अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर दिए गए Answer key के लिंक पर क्लिक करें. विंडो खुलने के बाद उचित स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करें. लॉग इन करते ही आपकी Answer key आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ऐसे प्राप्त करें RRB Group D Result-
सबसे पहले आपको अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर दिए गए Group D Result के लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी. जहां उचित स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करें. लॉग इन करते ही आपका Result आपके सामने होगा, जिसका आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.