logo-image

Jharkhand Board Results 2019 Declared JAC Live Updates: झारखंड बोर्ड 10वीं टॉपर को मिले 99.02% मार्क्स

JAC Results 2019 Live Updates: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट newsstate.com पर सबसे पहले चेक किया जा सकता है. झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में 70.77% पास, टॉपर को मिले 99.02% मार्क्स.

Updated on: 16 May 2019, 03:29 PM

नई दिल्ली:

Jharkhand Board 10th 12th Results 2019: jac 10th result 2019 झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस (jac 12th result 2019) और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो चुका है कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में 7115, द्वितीय श्रेणी में 15428 और 1886 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इसके अलावा 7 विद्यार्थी सिर्फ पास घोषित किए गए हैं. परीक्षा में शामिल 34686 परीक्षार्थियों में कुल 24436 छात्रों ने सफलता पाई है. दूसरी तरफ कॉमर्स में पिछले साल की तुलना में तीन फीसद विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं.  झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित. यहां क्लिक कर देखें रिजल्ट (Click here to see result).  www.jac.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. टॉपर को मिले 99.02% मार्क्स

JAC 12th में 20447 स्टूडेंट्स साइंस में प्रथम श्रेणी में पास हुए. 7115 स्टूडेंट्स कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में पास हुए . इंटर साइंस में कुल परीक्षार्थी 93298 थे, कॉमर्स में 34686 कुल परीक्षार्थी थे. india result

जबकि JAC 12वीं बोर्ड आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. इस साल झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई.

Jharkhand Board 10th 12th Results 2019 Live Updates

झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019 से जुड़ी सारी जानकारी पढ़ने के लिए scroll down करें.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

जैक के चैयरमैन डॉ अरविन्द प्रसाद सिंह ने दी जानकारी

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में इस बार 70.77% पास

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित यहां क्लिक कर करें चेक- jac.nic.in

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में 1 लाख 67,916 परीक्षार्थी प्रथमश्रेणी में पास

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

इंदिरागांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग की छात्रा बनी स्टेट टॉपर. स्टेट टॉपर को मिले 99.02 प्रतिशत मार्क्स

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

जैक के चैयरमैन डॉ अरविन्द प्रसाद सिंह ने दी जानकारी

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

टॉप टेन में 5 छात्र नेतरहाट के 

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में इस बार 72.99 फीसदी लड़के और 68.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा 99.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी है

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में इस बार 70.77% पास

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित यहां क्लिक कर करें चेक- jac.nic.in

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jac.nic.in पर जारी किया गया है

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट 2016, 2017 और 2018 के मुकाबले 2019 क रिजल्ट काफी अच्छा रहा है.

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

पिछली बार 2018 में 59.48 फीसदी छात्र पास हुए थे

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट पिछले तीन साल के मुकबाले इस बार का रिजल्ट अच्छा रहा है

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

 झारखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में 70.77% छात्र हुए पास हैं

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

 पिछले साल 2018 में झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 9 जून 2018 को घोषित किया गया था.

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिज़ल्ट घोषित. आप झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस बार मैट्रिक में 4,39 892 परीक्षार्थी थे


 

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी मैट्रिक में 70.77 परीक्षार्थी सफल

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

 झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक- CLICK HERE

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

 झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड का रिजल्ट (Steps To Check Jharkhand Board Result 2019)


#Step 1.  सबसे पहले  News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.



#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results


#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर Jharkhand Board का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.


#Step 4.  10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.


#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा. 



#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.


#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिज़ल्ट थोड़ी देर में इस बार मैट्रिक में 4,39 892 परीक्षार्थी थे

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

JAC ने झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं  कुछ ही मिनटों में यहां करें चेक- CLICK HERE

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं के लिए Direct Link पर यहां क्लिक करें- झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

 झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में यहां करें चेक- CLICK HERE

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

JAC ने झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने पर स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं- CLICK HERE

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 10वीं का र‍िजल्‍ट आज 1:30 बजे आ सकता है

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

Jharkhand Board Results 2019झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आने पर, यहां करें चेक- CLICK HERE

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही देर में होगा जारी

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

Jharkhand Results 2019 झारखंड एकेडमिक काउंसिल वर्ग की 10वीं की परीक्षा 20 फरवरी, 2019 से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने पर स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं- CLICK HERE

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर सकता है.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

झारखंड 12वीं बोर्ड पिछले साल का एनालिसिस (Jharkhand Board Last Year Analysis)


Science


Commerce


Arts
























Total Candidates



93781



40,925



1, 84, 022



Candidates  Passed



92405



40,244



1,32,178



Pass Percentage



48.34 %



67.49 %



72.62%


 


calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

 पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 9 जून 2018 को घोषित किया गया था.

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड JAC के सूत्रों का कहना है कि 10th मैट्रिक रिजल्ट 2019 आज गुरुवार को घोषित होने की संभावना है

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

JAC 10वीं हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

 JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. 

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड JAC के सूत्रों का कहना है कि 10th मैट्रिक रिजल्ट 2019 आज गुरुवार को घोषित होने की संभावना है

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

Jharkhand Board results 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट यहां चेक करें- Click Here

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर सकता है.

calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज गुरुवार को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. 

calenderIcon 06:54 (IST)
shareIcon

 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने बुधवार 15 मई को रिजल्‍ट तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

तकनीकी खामी के चलते बुधवार को झारखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित नहीं हो सका. जल्द ही बोर्ड रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

Jharkhand Board results 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट यहां चेक करें- Click Here

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

JAC Results 2019: जानें कैसे चेक कर सकते हैं झारखंड बोर्ड का रिजल्ट 


calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

JAC Results 2019: झारखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित होने से पहले ही बोर्ड की वेबसाइट jac.nic.in हुई क्रैश, अब यहां चेक करें अपना रिजल्ट- Click Here

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

JAC Results 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज कुछ ही देर में घोषित हो सकता है.

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

झारखंड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज हमारी वेबसाइट www.newsstate.com पर देख सकते हैं

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

JAC के रिजल्ट के लिए newsstate.com ने कमर कस ली है. आप झारखंड बोर्ड रिजल्ट की न केवल पास या फेल की जानकारी हमारी वेबसाइट पर होगी बल्कि सब्जेक्ट वाइज भी मार्क्स चेक किए जा सकते हैं.

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

12वीं बोर्ड आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. इस साल झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई.

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

इस साल झारखंड बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गईं. बोर्ड परीक्षा सुबह 09.45 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक ली गई.

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

Jharkhand Board 10th-12th Results 2019: JAC 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

कॉमर्स स्ट्रीम में 34,686 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 7,115 छात्रों ने फर्स्ट क्लास में परीक्षा पास की है. 15,428 छात्रों ने सेकेंड क्लास प्राप्त की और 1,886 छात्र थर्ड क्लास के साथ उत्तीर्ण हुए.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, यहां से देखें कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट - Click Here

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

साइंस स्ट्रीम में 93,298 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 20,447 छात्रों ने परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है. 30, 874 छात्रों ने सेकेंड क्लास और 1,841 छात्रों ने थर्ड क्लास प्राप्त की है.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम दोनों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा. साइंस में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.68 रहा जबकि लड़कों का 55.01 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.07 रहा जबकि लड़कों का 63.68 फीसदी रहा.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

कॉमर्स स्ट्रीम में 89.31 फीसदी रिजल्ट के साथ, सिमडेंगा जिला झारखंड के 24 जिलों में सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरा. वहीं साइंस स्ट्रीम में, पलामू 72.37 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ जिला रहा.

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत बढ़ा है. 2018 में साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 48.34 फीसदी और कॉमर्स का 67.68 फीसदी रहा है. जबकि लड़कों का 55.01 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.07 है जबकि लड़कों का 63.68 फीसदी रहा.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट घोषित हो चुका है. जल्द ही 10वीं का बोर्ड रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. 


calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

Jharkhand Board Results 2019: साइंस में 57 फीसद और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है. 

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

Jharkhand Academic Council - झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया है. साइंस में 57 फीसद और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है. साइंस में प्रथम श्रेणी में 20447, द्व‍ितीय श्रेणी से 30874 और 1841 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इसके अलावा 24 छात्र सिर्फ पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल कुल 93298 परीक्षार्थियों में 53186 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्‍त की है. पिछले साल के मुकाबले इस साल विज्ञान में लगभग नौ फीसद ज्‍यादा विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. 2018 में 48.34 फीसद छात्र इंटर साइंस में पास हुए थे.

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

छात्राें के मुकाबले छह फीसद ज्‍यादा छात्राओं ने पाई सफलता
इंटर विज्ञान में छात्रों की तुलना में लगभग छह फीसद छात्राओं ने अधिक सफलता पाई है. 65419 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें सफल छात्रों की संख्‍या 35989 है. इंटर साइंस में 27879 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसकी तुलना में 17197 छात्राओं ने सफलता पाई है. इस तरह सफल छात्रों का प्रतिशत 55.01 रहा. जबकि 61.68 फीसद छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में 7115, द्वितीय श्रेणी में 15428 और 1886 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इसके अलावा 7 विद्यार्थी सिर्फ पास घोषित किए गए हैं. परीक्षा में शामिल 34686 परीक्षार्थियों में कुल 24436 छात्रों ने सफलता पाई है. दूसरी तरफ कॉमर्स में पिछले साल की तुलना में तीन फीसद विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं. 2018 में वाणिज्‍य में 67.49 फीसद छात्रों ने सफलता पाई थी.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 12वींं का रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट यहां से करें चेक- Click Here

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड 12वींं का रिजल्ट साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट यहां से करें चेक- Click Here

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

JAC 12th में 20447 स्टूडेंट्स साइंस में प्रथम श्रेणी में पास हुए. 7115 स्टूडेंट्स कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में पास हुए . इंटर साइंस में कुल परीक्षार्थी 93298 थे, कॉमर्स में 34686 कुल परीक्षार्थी थे.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019: झारखंड बोर्ड रिजल्ट में करीब 2 लाख परीक्षार्थी साइंस और आर्ट्स की परीक्षा में बैठे हैं.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

JAC Results 2019: आज घोषित करेगा इंटरमीडिएट साइंस- कॉमर्स का रिजल्ट आज कुछ ही देर में घोषित किया जाएगा.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

झारखंड बोर्ड रिजल्ट आज कुछ ही देऱ में घोषित किया जाएगा.