logo-image

CGBSE Result 2018: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, शिव कुमार बने टॉपर

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Updated on: 09 May 2018, 12:42 PM

नई दिल्ली:

आज छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ चूका है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर रिजल्ट घोषित कर दिया है।

12वीं में शिव कुमार पांडे ने 98.40% अंक पाकर टॉप किया है। वहीं 10 वीं में योगेश सिंह चौहान ने टॉप किया है। संध्या कौशिक 97.40% अंक के साथ दूसरे और 97.20 %अंक के साथ शुभम गंधर्व और शुभम गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं 10वीं की परीक्षा में 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ योगेश सिंह चौहान ने टॉप किया है। 98% के साथ मानसी मिश्रा और 97.67% अंक के साथ अनुराग दुबे ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं का परिणाम 68.04 फीसदी रहा और 12वीं का 77 फीसदी रहा। 

बता दें कि कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च तक हुई थी। जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाएं।
  •  CGBSE 10th Result 2018 या CGBSE 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
  •  एक नया विंडो खुलेगा. अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें।

और पढ़ें: Punjab board 10th Result 2018: लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने किया टॉप, छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट