logo-image

Chattisgarh Secondary Education Board: 10वीं और 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां चेक करें पूरा शिड्यूल

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से शूरू होंगी और 23 मार्च 2019 तक होंगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शूरू होंकर 29 मार्च तक चलेगी. परीक्षार्क्षियों के लिए डेटशीट छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Updated on: 12 Feb 2019, 02:42 PM

नई दिल्ली:

Chattisgarh secondary education board ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए डेटशीट जारी की है जिसको आप छत्तीसगढ़ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से शूरू होंगी और 23 मार्च 2019 तक होंगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शूरू होंकर 29 मार्च तक चलेगी. परीक्षार्क्षियों के लिए डेटशीट छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी. ठीक 9 बजे परीक्षार्थियों को एग्जाम हाल में अपना स्थान ले लेना है. 09 बजकर 5 मिनट पर आपको उत्तर पुस्तिका वितरित कर दी जाएगी और ठीक 9 बजे से आपका एग्जाम शुरू हो जाएगा जो कि 12 बजकर 30 मिनट तक चलेगी.

डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें: Chattisgarh Board 10th- 12th schedule

बता दें कि बिहार बोर्ड और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले से ही चल रही हैं.