logo-image

आप की जेब पर बढ़ेगा और बोझ, थोक महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी

देश के थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। बीते जुलाई में थोक महंगाई दर सूचकांक बढ़कर 1.88 फीसदी तक पहुंच गया है।

Updated on: 14 Aug 2017, 04:35 PM

highlights

  • थोक महंगाई दर में 1.88 फीसदी की बढ़ोतरी
  • जून में थोक महंगाई दर 0.90 रही थी

नई दिल्ली:

देश के थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। बीते जुलाई में थोक महंगाई दर सूचकांक बढ़कर 1.88 फीसदी तक पहुंच गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 1.88 फीसदी रही, जबकि जून में यह 0.90 फीसदी थी।

गौरतलब है कि जून महीने में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी तक पहुंच गई थी जो कि 1999 के बाद से सबसे कम था। पिछले साल की समान अवधि में देश की खुदरा महंगाई दर 5.77 फीसदी रही थी। हालांकि पिछले साल नवंबर महीने में नोटबंदी की घोषणा के बाद से महंगाई दर में लगातार गिरावट आई है।

खुदरा महंगाई दर में गिरावट आने के बाद से ही आरबीआई पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ा था। महंगाई दर में आई गिरावट कमजोर मांग और कमजोर आर्थिक गतिविधि की तरफ इशारा करती है।