logo-image

फिर चढ़ा अमेरिकी डॉलर, ब्रिटेनी मुद्रा पाउंड हुआ कमजोर

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.7290 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 0.7283 डॉलर रहा।

Updated on: 22 Sep 2018, 08:48 AM

नई दिल्ली:

ब्रेक्सिट से जुड़ी कठिनाइयों के बीच ब्रिटेन के पाउंड के लुढ़ने से अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार को मजबूती रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में बीते सत्र में 1.1775 डॉलर के मुकाबले यूरो शुक्रवार को घटकर 1.1746 डॉलर पर रहा जबकि ब्रिटिश पाउंड 1.3267 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.3078 डॉलर पर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.7290 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 0.7283 डॉलर रहा।

डॉलर सूचकांक 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 94.2217 पर रहा। इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी डॉलर में कमजोरी देखने को मिली थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में गुरुवार को यूरो बीते सत्र में 1.1674 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1775 डॉलर हो गया।

इसे भी पढ़ेंः अरुण जेटली ने शेयर बाजार और रुपये में गिरावट के लिए ट्रेड वॉर सहित वैश्विक कारकों को बताया जिम्मेदार

ब्रिटिश पाउंड 1.3145 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3267 डॉलर हो गया। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.7265 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7290 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.66 फीसदी के साथ घटकर 93.9145 रहा।

(IANS इनपुट के साथ)