logo-image

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 37 हज़ार के पार

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.58 बजे 100.69 अंकों की बढ़त के साथ 37,075.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.10 अंकों की मजबूती के साथ 11,086.55 पर कारोबार करते देखे गए.

Updated on: 07 Feb 2019, 10:32 AM

नई दिल्ली:

आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) के मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले बदलाव की उम्मीद में उत्साहित शेयर मार्केट गुरुवार को बढ़त के साथ खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.58 बजे 100.69 अंकों की बढ़त के साथ 37,075.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.10 अंकों की मजबूती के साथ 11,086.55 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.33 अंकों की मजबूती के साथ 37,026.56 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8 अंकों की बढ़त के साथ 11,070.45 पर खुला.

और पढ़ें- ब्याज दरों को लेकर आरबीआई का फैसला आज, क्या रेपो रेट में आएगा कोई बदलाव?