logo-image

निफ्टी 10,100 हुआ पार सेंसेक्स की ऊंची छलांग

निफ्टी ने फिर छुआं ऊपरी स्तर 10,101.05 के पार तो सेंसेक्स ने भी लगाई 100 अंक ऊपर छलांग।

Updated on: 01 Aug 2017, 09:59 AM

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार की हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को निफ्टी ने शानदार शुरुआत की है। निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत में 10,101.05 के ऊपरी स्तर से की और सेंसेक्स भी शानदार 32,579.80 के स्तर पर खुला है। 

शेयर बाज़ार के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स तेज़ी के स्तर पर काम कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई मिडकैप स्मॉलकैप भी 0.20 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है।

अब नहीं मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी, अगले साल से बंद होगी स्कीम

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस और पीएसयू बैंक दबाव में कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा बाकी सभी सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बीएसई का पावर सेक्टर 3 फीसदी नीचे जबकि ऑयल एंड गैस आधा फीसदी ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। 

तेज़ी वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा 6 फीसदी, हिंडाल्को 2 फीसदी, विप्रो करीब, अदानी पोर्ट्स और आयशर मोटर्स के शेयरों में डेढ़ फीसदी बढ़त दिखाई दे रही हैं। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी, ल्युपिन, एल एंड टी, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में करीब आधे से 2 फीसदी तक की कमी देखी जा रही है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें