logo-image

PNB कस्टमर्स के लिए बुरी खबर, मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट तय

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। पीएनबी ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शंस की लिमिट तय कर दी है।

Updated on: 10 Sep 2017, 11:51 PM

highlights

  • पीएनबी ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शंस की लिमिट तय कर दी है
  • पीएनबी कस्टमर्स को अब एटीएम से महीने में 5 बार से ज्यादा लेन-देन करने पर पैसे देने होंगे

नई दिल्ली:

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। पीएनबी ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शंस की लिमिट तय कर दी है।

पीएनबी कस्टमर्स को अब एटीएम से महीने में 5 बार से ज्यादा लेन-देन करने पर पैसे देने होंगे।

यह नियम अक्टूबर महीने से लागू होगा। फिलहाल पंजाब नैशनल बैंक अपने कस्टमर्स से एटीएम से होने वाले ट्रांजैक्शंस के लिए कोई चार्ज नहीं लेता है।

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है, 'पीएनबी एटीएम से पीएनबी कस्टमर्स के लिए मुफ्त ट्रांजैक्शंस और उससे अधिक लेनदेन पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया गया है। 1 अक्टूबर 2017 से कस्टमर्स को नए चार्ज देने होंगे।'

बैंक ने कहा है कि बचत, चालू और ओवरड्राफ्ट खाता धारकों पर महीने में पांच बार से अधिक ट्रांजैक्शंस पर 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज लगेगा।

नोटों की गिनती में बेहद एडवांस्ड मशीन CVPS का इस्तेमाल करता है RBI