logo-image

हल्की शुरुआत के साथ खुले बाजार में लौटी खरीदारी

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को हल्की मजबूती का रुख है।

Updated on: 16 Feb 2017, 12:41 PM

highlights

  • देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को हल्की मजबूती का रुख है
  • एशियाई बाजार और वैश्विक संकेतों की मजबूती से बाजार को शुरूआती घंटों में ताकत मिली

New Delhi:

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को हल्की मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.17 बजे 13.63 अंकों की बढ़त के साथ 28,169.19 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.90 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 28,169.19 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.29 अंकों की मजबूती के साथ 28,223.85 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.3 अंकों की बढ़त के साथ 8,739.00 पर खुला।

शुरूआती कारोबार में बाजार ने 109 अंकों की रिकवरी की। एशियाई बाजार और वैश्विक संकेतों की मजबूती से बाजार को शुरूआती घंटों में ताकत मिली।

सेंसेक्स में बढ़त में कारोबार करने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंफोसिस, एसबीआई, मारुति सुजूकी, गेल, रिलायंस, विप्रो, एनटीपीसी और सिप्ला हैं। वहीं आईटी शेयरों में बॉयबैक की खबर आने के बाद टीसीएस में करीब 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।