logo-image

खुदरा मंहगाई दर और IIP दर के आकंडों से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़ककर बंद

खुदरा महंगाई दर में गिरावट और औद्योगित उत्पादन में कमी से बुधवार शेयर बाज़ार में नकारात्मकता हावी रही और सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तरों पर बंद हुए।

Updated on: 13 Dec 2017, 06:21 PM

नई दिल्ली:

खुदरा महंगाई दर में गिरावट और औद्योगित उत्पादन में कमी से बुधवार शेयर बाज़ार में नकारात्मकता हावी रही और सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तरों पर बंद हुए। 

बुधवार को सेंसेक्स 174.95 अंकों की गिरावट के साथ 33,053.04 पर जबकि निफ्टी 47.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,192.95 पर बंद हुआ। 

इससे पहले बुधवार सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सपाट स्तर पर 1.74 अंकों की तेजी के साथ 33,229.73 पर खुला था। कारोबारी सत्र के दौरान दिनभर में सेंसेक्स ने 33,404.26 का ऊपरी और 32,988.82 का निचला स्तर छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 142.65 अंकों की गिरावट के साथ 16,790.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 146.07 अंकों की गिरावट के साथ 17,981.85 पर बंद हुआ।

फिक्की के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- लोग चाहते हैं बदलाव, सरकार कर रही है काम

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 3.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,236.60 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,296.55 के ऊपरी और 10,169.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सिर्फ दो सेक्टरों, तेल और गैस (0.50 फीसदी) व ऊर्जा (0.21 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - रियल्टी (2.27 फीसदी), धातु (1.68 फीसदी), उद्योग (1.12 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.11 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.01 फीसदी) प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें