logo-image

SBI ने दो माह में दूसरी बार बढ़ाई बल्‍क डिपॉजिट की ब्‍याज दरें, बैंक में पैसे रखने वालों को होगा फायदा

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपनी बल्‍क डिपॉजिट की ब्‍याज दरें दूसरी बार बढ़ा दी हैं।

Updated on: 31 Jan 2018, 02:32 PM

नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर बैड लोन का दबाव कम होने के बाद इसने पांच साल में पहली बार डिपॉजिट रेट में बढ़ोतरी की है।

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपनी बल्‍क डिपॉजिट की ब्‍याज दरें दूसरी बार बढ़ा दी हैं। बैंक ने कहा कि 10 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की जमा पर अब 1.4 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा।

बैंक ने कहा कि बढ़ी हुई ब्‍याज दरें बहुत जल्द लागू हो जाएंगी। इसके अलावा रिन्‍यूवल पर भी बढ़ी ब्‍याज दरों का फायदा मिलेगा। बैंक ने साफ किया है कि अगर बल्‍क डिपाजिट को प्रिमैच्‍योर निकाला जाता है तो उस पर 1 फीसदी पेनाल्‍टी देनी होगी।

यह भी पढ़ें: कॉल ड्रॉप रोकने के लिए 74000 करोड़ रुपये का निवेश

एसबीआई ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा डिपॉजिट और सीनियर सिटीजंस के रेट्स में 50 से 140 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। 100 बेसिस प्वाइंट्स 1 पर्सेंटेज प्वाइंट के बराबर होता है।

बैंक ने सबसे ज्यादा रेट हाइक 46 से 210 दिन के डिपॉजिट्स के लिए किया है जो 140 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 4.85% से बढ़कर 6.25% हो गया है।

इसके अलावा दो साल से लेकर 10 साल के लिए बल्‍क जमा पर अब 6 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. पहले यह ब्‍याज 5.25 फीसदी था।

बहुत से बैंकों के एसबीआई नक्शेकदम पर चलने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि बाजार में कैश की कमी होने लगी है और लोन की डिमांड में तेज उछाल आई है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : कासगंज हिंसा में हुई हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गोली लगने से हुई थी युवक की मौत