logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 37 पैसे और टूटा

बुधवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर चला गया।

Updated on: 29 Aug 2018, 12:18 PM

मुम्‍बई:

बुधवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर चला गया। रुपया दोपहर में 37 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 70.47 के स्तर तक कमजोर हो गया। आज रुपया की शुरुआत ही कमजोरी के साथ हुई और फारेक्‍स मार्केट में इसकी शुरुआत 22 पैसे कमजोरी के साथ 70.32 प्रति डॉलर के स्तर पर हुई। वहीं मंगलवार को रुपया 6 पैसे मजबूती के साथ 70.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

10 फीसदी कमजोर हो चुका है रुपया

इस साल रुपए में लगातार कमजोरी देखी जा रही है। रुपया इस साल अब तक करीब 10 फीसदी तक कमजोर हो चुका है, जबकि पिछले साल रुपए में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

कमजोरी की ये हैं वजहें

इस साल रुपए में कमजोरी की कई बड़ी वजह रही है। इनमें क्रूड की कीमतें लगातार ऊपर रहना और यूएस और चीन के बीच ट्रेड वार भी बड़ा कारण है।