logo-image

फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या जल्द हो जाएगी 200 करोड़ के पार

कंपनी के लिए एक और अच्छी खबर ये भी है कि मोबाइल पर फेसबुक चलाने वालों की संख्या 100 करोड़ से भी पार हो गई हैं। किसी भी कंपनी ने पहली बार ये आंकड़ा पार किया है।

Updated on: 04 Nov 2016, 04:25 PM

नई दिल्ली:

एक ओर ट्विटर की बिक्री को लेकर जहां कई तरह की बातें हो रही हैं, वहीं फेसबुक ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। जल्द ही ये इस सोशल साइट से जुड़े लोगों की संख्या 200 करोड़ (दो बिलियन) के आकड़े को छू लेगी।

कंपनी ने बताया है कि पिछले साल उसके यूजर्स की संख्या 1.39 बिलियन थी जो अब बढ़कर 1.79 बिलियन तक जा पहुंची हैं और ये संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। ये अपने आप में दिलचस्प आकड़ा है क्योंकि अब करीब पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई लोग इस सोशल साइट्स से जुड़े होंगे।

ये भी पढ़ें : सोशल साइट 'ट्विटर' के इंडिया हेड ऋषि जेटली ने दिया इस्तीफा

फेसबुक की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हाल के वर्षों में कंपनी ने कई सफल प्रयोग किए और व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक मैसेंजर तक उसके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ।

यही नहीं, इस तिमाही में फेसबुक ने जबर्दस्त कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल एड रेवेन्यू से फेसबुक की कमाई में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। तिमाही राजस्व में 55.8 फीसदी की वृद्धि के साथ फेसबुक ने 7.01 बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया जबकि अनुमान 6.92 बिलियन डॉलर का लगाया गया था।

ये भी पढ़ें : PayPal फीचर के ज़रिए फेसबुक पर कर पाएंगे भुगतान

कंपनी के लिए एक और अच्छी खबर ये भी है कि मोबाइल पर फेसबुक चलाने वालों की संख्या 100 करोड़ से भी पार हो गई हैं। किसी भी कंपनी ने पहली बार ये आंकड़ा पार किया है।