logo-image

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की, रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया

रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी रेट (MSFR) 6.50 फीसदी और बैंक रेट 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया है

Updated on: 05 Apr 2019, 07:57 AM

नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक (RBI) ने अनुमान के मुताबिक ही ब्याज दरों में कटौती कर दी है. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. RBI ने रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी रेट (MSFR) 6.50 फीसदी और बैंक रेट 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया है.

बता दें कि फरवरी में भी RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. कमेटी के 6 में से 4 सदस्य कटौती के पक्ष में थे. रिजर्व बैंक ब्याज दरों पर न्यूट्रल रुख कायम रखे हुए है. रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिए जीडीपी का अनुमान 7.2 फीसदी रखा है. पहले यह अनुमान 7.4 फीसदी था. बेहतर मॉनसून की आस में रिजर्व बैंक ने 2018-19 जनवरी से मार्च में खुदरा महंगाई दर 2.4 फीसदी रहने का संशोधित अनुमान लगाया है. 2019-20 की पहली छमाही में खुदरा महंगाई 2.9-3 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान है.

नई ब्याज दरें
रेपो रेट        6%
रिवर्स रेपो रेट 5.75%
मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी रेट (MSFR) 6.25%
बैंक रेट      6.25%