logo-image

प्रधानमंत्री मोदी ने किया आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन, बिबेक देबरॉय बने चेयरमैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का गठन किया। अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय को परिषद का चेयरमैन बनाया गया है।

Updated on: 25 Sep 2017, 08:42 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का गठन किया। नीति आयोग के सदस्य और अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय को परिषद का चेयरमैन बनाया गया है।

आर्थिक सलाहकार परिषद अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों की समीक्षा कर सीधे उसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेगी। नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री ने इस परिषद के गठन का फैसला लिया।

परिषद में चेयरमैन समेत 5 सदस्य होंगे। देबरॉय के अलावा सुरजीत भल्ला, रथिन रॉय, आशिमा गोयल और रतन वातल को इस आयोग का सदस्य बनाया गया है।

रतन वातल नीति आयोग के सदस्य सचिव हैं, वहीं देबरॉय नीति आयोग के सदस्य हैं।

और पढ़ें: 2019 तक हर घर होगा रोशन, गरीबों को मिलेगा मुफ्त कनेक्शनः पीएम मोदी