logo-image

जनता पर फिर महंगाई की मार, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में इजाफा

तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में 94 रुपये और सब्सिडी वाले सिलिंडर के दामों में 4 रुपये 56 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

Updated on: 31 Oct 2017, 11:45 PM

नई दिल्ली:

देश की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में 94 रुपये और सब्सिडी वाले सिलिंडर के दामों में 4 रुपये 56 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

केंद्र सरकार रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने का फैसला लिया है। सरकार ने मानसून सत्र में संसद को जानकारी दी थी कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक सब्सिडी समाप्त करने के उद्देश्य से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रति माह करीब चार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।

नई दरों के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलिंडर दिल्ली में अब 743 रुपये में मिलेंगे। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 718 रुपये में मिलेंगे। जबकि 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 1268 रुपये प्रति सिलिंडर हो जाएगी।

और पढ़ें: मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को मिला वर्ल्ड बैंक का बूस्टर

वहीं सब्सिडी वाले सिलिंडर 491.13 रुपये की जगह 495.69 रुपये हो गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 1 नवम्बर से लागू होंगी।

और पढ़ें: व्यापमं घोटाला: सीबीआई के चार्जशीट में शिवराज को मिली 'क्लीनचिट'