logo-image

PM मोदी ने थपथपाई सरकार की पीठ, कहा-अब और 'सिंपल' हुई GST

जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में लिए गए कई अहम फैसलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है।

Updated on: 06 Oct 2017, 11:33 PM

highlights

  • जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में लिए गए कई अहम फैसलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है
  • प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि गुड्स एंड सिंपल टैक्स (जीएसटी) अब और सरल हो चुका है

नई दिल्ली:

जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में लिए गए कई अहम फैसलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है।

जीएसटी काउंसिल की तरफ से छोटे कारोबारियों को राहत दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'गुड्स एंड सिंपल टैक्स (जीएसटी) अब और सरल हो चुका है। आज की सिफारिशों के बाद छोटे और मझोले कारोबारियों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी।'

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई बैठक में तीन अहम फैसले लिए गए।

1.छोटे कारोबारियों को अब जीएसटी टैक्स का प्रति माह भुगतान करना होगा लेकिन रिटर्न अब उन्हें तीन महीनों में भरना होगा।

2. कंपोजिशन स्कीम के तहत 75 लाख रुपये के टर्नओवर की सीमा को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ऐसे कारोबारी अब 3 महीने पर कुल बिक्री का 1 फीसदी कर जमा कर रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।

3.रिवर्स चार्ज की व्यवस्था को अगले साल 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

और पढ़ें: कारोबारियों को मोदी सरकार का तोहफा, GST रिटर्न अब हर तीन महीने में

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कंपोजिशन स्कीम को अब और ज्यादा आकर्षक बना दिया गया है। इसके साथ ही अन्य फैसले से जीएसटी ज्यादा आसान बन गया है।'

इसके साथ ही जीएसटी परिषद ने निर्यातकों के लिए राहत की घोषणा की है। अब 'निर्यातकों के लिए टैक्स रिफंड की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी।' वहीं 1.5 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाले छोटे और मझोले कारोबारियों को हर महीने की बजाए तीन महीने पर रिटर्न भरना होगा।

और पढ़ें: ज्वैलरी खरीदने पर नहीं होगी कोई बंदिश, PAN दिखाना जरूरी नहीं

बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'प्रत्येक निर्यातकों को ई वॉलेट मिलेगा। ई वॉलेट की व्यवस्था अगले साल अप्रैल से शुरू की जाएगी।' उन्होंने कहा कि पंजीकृत और गैर पंजीकृत कारोबारियों के बीच होने वाले लेन-देन के लिए रिवर्स मैकेनिज्म को अगले साल 31 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले अर्थव्यवस्था को लेकर करीब घंटा भर लंबे भाषण में जीएसटी की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। बैठक में कुल 27 आइटम्स की दरों में भी कटौती कर दी गई है।

और पढ़ें: GST काउंसिल: इस बार कुछ भी महंगा नहीं, 27 आइटम्स के घटाए गए दाम