logo-image

Petrol-diesel : आज क्या है देश के अलग- अलग हिस्से में पेट्रोल- डीजल का भाव, जानें यहां

गुरूवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 66.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.

Updated on: 10 Jan 2019, 08:48 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता के बाद गुरुवार यानी आज एक बार फिर कमी दर्ज की गई. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मेकनिज्म लागू होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले परिवर्तन के अनुसार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है.

यह भी पढ़ें- ऐसे मिलता है Petrol Pump का लाइसेंस, होती है लाखों की कमाई

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां इससे पहले एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मेकनिज्म के तहत हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती थीं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरूवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 66.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.

चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना बदलाव के क्रमश: 62.53 रुपये, 64.30 रुपये, 65.43 रुपये और 66.01 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.