logo-image

पेट्रोल-डीजल की मार से राहत नहीं, 11वें दिन लगातार बढ़े तेल के दाम

लगातार 11 दिनों से मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

Updated on: 24 May 2018, 01:07 PM

नई दिल्ली:

देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान है। लगातार 11 दिनों से मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में तेल की कीमतों की बढ़ती मार ज्यादा ही पड़ रही है। गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 85.29 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल 72.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.30 पैसे और डीजल के दामों में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 77.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.53 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल के लिए अपनाई जाने वाली डायनमिक कीमत निर्धारण प्रणाली के तहत पेट्रोल के दाम में 14 मई 2018 से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और देश के सभी महानगरों में 13 मई 2018 के मुकाबले 2.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने तेल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार की आलोचना की।

इसे भी पढ़ें: जीएसटी के दायरे में लाए जाएं पेट्रोलियम उत्पाद: इंडियन ऑयल