logo-image

Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा लुटियंस ज़ोन में लेंगे नया बंगला, कीमत 82 करोड़ रुपये

ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा नई दिल्ली के लुटियंस ज़ोन इलाके में नया घर खरीदने जा रहे हैं। इस नए बंगले की कीमत 82 करोड़ रुपये है।

Updated on: 07 Jun 2017, 03:44 PM

नई दिल्ली:

ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा नई दिल्ली के लुटियंस ज़ोन इलाके में नया घर खरीदने जा रहे हैं। इस नए बंगले की कीमत 82 करोड़ रुपये है।

यह गोल्फ लिंक्स देश के सबसे महंगे इलाकों में शुमार है। इसके लिए विजय शेखर शर्मा ने लुटियंस जोन में करीब 6,000 स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी के लिए एमओयू पर दस्तखत कर दिए हैं और शुरुआती भुगतान भी कर दिया है।

विजय शेखर शर्मा फ्लिपकार्ट के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम के फाउंडर है। हाल ही में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी एवं सचिन बंसल ने भी बेंगलुरु में अपने घर के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

हालांकि इस मामले में पेटीएम की ओर से अभी कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। बता दें कि पेटीएम में शर्मा का शेयर करीब 16 प्रतिशत है।

अडाणी समूह के विवादास्पद ऑस्ट्रेलिया कोल माइन प्रोजेक्ट को मिली निवेश की अंतिम मंजूरी

वहीं हाल ही में कंपनी ने जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक से 7 अरब डॉलर (करीब 45,109 करोड़ रुपये) के वैल्युएशन पर 1.4 अरब डॉलर (करीब 9,021 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है। वहीं पेटीएम के पेमेंट्स बैंक में विजय शेखर शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

चैंपियन्स ट्रॉफी से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें