logo-image

मूडीज़ रेटिंग पर यशवंत सिन्हा का तंज- संसद में मिडनाइट सेरेमनी कर मनाएं जश्न

मूडीज़ द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार पर भले ही वित्त मंत्री अरुण जेटली खुश हो रहे हों लेकिन पूर्व में एनडीए की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा इससे खुश नहीं है और ट्वीट के ज़रिए इस पर उन्होंने कटाक्ष किया है।

Updated on: 17 Nov 2017, 08:53 PM

highlights

  • अरुण जेटली ने जताई मूडीज रेटिंग में अपग्रेडेशन पर खुशी, यशवंत ने कसा तंज
  • यशवंत सिन्हा ने कहा- संसद के सेंट्रल हॉल में मनाएं जश्न 

 

नई दिल्ली:

मूडीज़ द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार पर भले ही वित्त मंत्री अरुण जेटली खुश हो रहे हों लेकिन एनडीए सरकार में वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा इससे खुश नहीं है और ट्वीट के ज़रिए इस पर उन्होंने कटाक्ष किया है।

यशवंत सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा है, 'हमें मूडीज के अपग्रेड का जश्न संसद भवन में मिड नाइट सेरेमनी करके मनाना चाहिए और स्टेंडर्ड और पुअर्स की निंदा करनी चाहिए।'

बता दें कि स्टैंडर्ड एंड पुअर्स भी मूडीज और अन्य क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की ही तरह लोन दिए जाने देश का अवलोकन करती है और बीते 1 दशक से स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने भारत की रेटिंग बीबीबी3 ही बरकरार रखी है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। 

यशवंत सिन्हा का यह बयान वित्त मंत्री अरुण जेटली के मूडीज़ रेटिंग में भारत को अपग्रेडेशन मिलने पर खुशी जताने के बाद आया है। अरुण जेटली ने कहा था, 'यह उत्साहवर्धक है कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्था और उनकी तरफ से मिल रहे विकास कार्य को मिले समर्थन से हम बेहतर करने की ओर अग्रसर है।'

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा था, 'ऐसे कई लोग जिनके मन में भारत के आर्थिक सुधार प्रक्रिया पर शक था अब उन्हे अब अपने रुख पर गंभीरता से चिंतन करना होगा।'

इस बयान का जवाब यशवंत सिन्हा ने ट्वीटर पर दिया। उन्होंने इसमें संसद के सेंट्रल हॉल से जीएसटी को लागू किए जाने को भी शामिल कर लिया और साथ ही अमेरिका की दूसरी टॉप वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा रेटिंग में बदलाव न करने की निंदा भी की। 

इसके पहले एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा था, 'देश में शीतकालीन सत्र के बारे में किसी को चिंता नहीं है। क्यों न उपद्रव पूरी तरह समाप्त करें।' 

यशवंत सिन्हा ने लिखा है, 'दिक्कत यह है कि जब बाहरी एजेंसिया हमारी तारीफ करती है तो हम खुश होते हैं और जब हमारी आलोचना करते हैं तो हम उनकी निंदा करते है। हमें स्थिर होना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें