logo-image

GST से घटी कमाई के चलते सरकार लेगी 50,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज

सरकार चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में सरकारी व्यय को पूरा करने के लिए बाजार से 50,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेगी।

Updated on: 27 Dec 2017, 11:01 PM

नई दिल्ली:

सरकार चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में सरकारी व्यय को पूरा करने के लिए बाजार से 50,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेगी।

सरकार ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी जारी की। आगामी चौथी तिमाही में सरकार सरकारी सिक्युरिटीज (जी-एसईसी) जारी करेगी। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 26 दिसंबर तक सरकार ने चालू वित्त वर्ष में बाजार से कुल 3.81 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

बयान में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ मिलकर सरकार के कर्ज कार्यक्रम की समीक्षा के बाद सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 में 'बाजार से अतिरिक्त 50,000 रुपये का कर्ज लेने का फैसला किया है।'

नए साल पर आम आदमी को मोदी सरकार का झटका, छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती

चालू वित्त वर्ष के आम बजट में सरकार ने सकल और शुद्ध बाजार कर्ज का क्रमश: 5,80,000 करोड़ रुपये और 4,23,226 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। इसमें से 3,48,226 करोड़ रुपये का सरकारी सिक्युरिटीज से तथा 2,002 करोड़ रुपये टी-बिल्स से जुटाने थे।

बयान में कहा गया है कि सरकार का सकल और शुद्ध बाजार कर्ज 26 दिसंबर तक क्रमश: 5,21,000 करोड़ रुपये और 3,81,281 करोड़ रुपये रहा है।

बता दें कि सरकार ने 26 दिसंबर को जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) टैक्स से होने वाली आय में कमी दर्ज की गई।

नवंबर महीने में सरकार को जीएसटी से 80,808 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो कि अक्टूबर महीने में मिले 83,000 करोड़ रुपये से कम है। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने शिमला में मॉल रोड पर कॉफी का उठाया लुत्फ

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें