logo-image

सायरस मिस्त्री के खिलाफ 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा

टाटा ट्रस्ट्स के मैनेजिंग ट्रस्टी आर वेंकटरमण ने सायरस मिस्त्री और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Updated on: 04 Jul 2017, 09:20 PM

highlights

  • टाटा ट्रस्ट्स के मैनेजिंग ट्रस्टी आर वेंकटरमण ने सायरस मिस्त्री और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है
  • शिकायत के मुताबिक सायरस मिस्त्री, शपूरजी मिस्त्री और सायरस इनवेस्टमेंट एंड स्टर्लिंग इनवेस्टमेंट के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा

नई दिल्ली:

टाटा ट्रस्ट्स के मैनेजिंग ट्रस्टी आर वेंकटरमण ने सायरस मिस्त्री और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के मुताबिक सायरस मिस्त्री, शपूरजी मिस्त्री और सायरस इनवेस्टमेंट एंड स्टर्लिंग इनवेस्टमेंट के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा।

मुंबई की एक अदालत ने वेंकटरमण के दायर किए मानहानि के मुकदमे को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया। अदालत ने सभी आरोपियों को 24 अगस्त को अगली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया है।

टाटा संस के निदेशक पद से हटे मिस्त्री, शेयरहोल्डर्स ने बहुमत से लिया फैसला

वेंकट ने मानहानि के लिए 500 करोड़ रुपये और बिना शर्त माफी की मांग की है। वेंकट के मुताबिक टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद सायरस ने एक चिट्ठी में उनपर 22 करोड़ की लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाया जो बेबुनियाद था। साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में चल रहे केस के दौरान भी सायरस ने कई झूठे आरोप लगाए।

कंपनी की भलाई के लिए निजी तौर पर भी साइरस मिस्त्री से पद छोड़ने का किया था आग्रह: रतन टाटा